1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुबई में अब दुनिया का सबसे ऊंचा रेस्त्रां

२४ जनवरी २०११

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत में अब दुनिया का सबसे ऊंचा रेस्त्रा बनाया गया है. यह रेस्त्रां बुर्ज खलीफा की 122वीं मंजिल पर बनाया गया है जो जमीन से 422 मीटर की ऊंचाई पर है.

बुर्ज खलीफा इमारततस्वीर: AP

बुर्ज खलीफा को तैयार करने वाले दुबई के मशहूर बिल्डर्स एम्मार की होटल कंपनी ने ही यह रेस्त्रां खोला है. कंपनी का कहना है कि 828 मीटर ऊंची इमारत के लगभग बीचों बीच शानदार खाने का लुत्फ अपने आप में एक गजब का अनुभव होगा.

तस्वीर: picture-alliance/ZB

यह रेस्त्रां इतना बड़ा है कि इसमें एक साथ 210 लोग खाना खा सकते हैं. मेहमानों के स्वागत के लिए एक बड़ी सी लॉबी है. रेस्त्रां में मुख्य डाइनिंग फ्लोर तो है ही लेकिन अगर आप सबसे अलग बैठ कर लजीज खाने का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो उसके लिए प्राइवेट डाइनिंग रूम भी बनाए गए हैं.

बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट, दफ्तर और इटैलियन डिजाइनर गिओर्गियो अरमानी के होटल के अलावा 124वीं मंजिल से दुबई का नजारा देखने की भी खास व्यवस्था है. कोई भी इस नजारे का मजा ले सकता है. बस इसके लिए प्रति व्यक्ति 100 दिरहम यानी लगभग 1,300 रुपये का टिकट रखा गया है.

तस्वीर: AP

एम्मार ने इस टावर को 1.5 अरब डॉलर की लागत से तैयार किया है और इसका नाम संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के नाम पर रखा गया है. उन्होंने ही आर्थिक मंदी के समय में दुबई की मदद की. तेल की दौलत से मालामाल अबु धाबी ने भारी कर्जे में दबी दुबई की सरकारी कंपनियों की मदद के लिए 10 अरब डॉलर की मदद दी थी.

रिपोर्टः एजेंसियां ए कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें