1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुर्गा पूजा में पहुंचेंगे जॉन अब्राहम

१३ अक्टूबर २०१०

पिछले सात साल से जॉन अब्राहम बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा बिपाशा बसु के साथ हैं और अब वह अपनी मित्र के साथ उनके शहर कोलकाता में दुर्गा पूजा में भी हिस्सा लेंगे.

दुर्गा पूजा के पंडालतस्वीर: DW

फिल्म दोस्ताना में काम करने वाले जॉन बालीगंज में दुर्गा पूजा के पांडाल में जाएंगे. बालीगंज दक्षिणी कोलकाता का वह हिस्सा है जहां बिपाशा पली बढ़ी हैं. झूठा ही सही फिल्म के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे जॉन ने कहा, "हां मैं दुर्गा पूजा के लिए कोलकाता जाऊंगा. मैं भी बालीगंज में नौ साल रहा हूं, इस जगह से मैं बहुत जुड़ा हुआ हूं."

जॉन अब्राहमतस्वीर: AP

चूंकि दुर्गा पूजा जॉन के लिए प्राथमिकता की सूची में सबसे आगे हैं, तो व्यस्त टाइम टेबल के कारण वह कॉमनवेल्थ खेल देखने नहीं जा पाएंगे. जॉन खेलों के भारी शौकीन हैं. इसी कारण वे दक्षिण अफ्रीका में फुटबॉल वर्ल्ड कप का मैच देखने भी पहुंच गए थे. जॉन कहते हैं, "मेरा शेड्यूल बहुत व्यस्त रहा, दिल्ली में बिताने के लिए मेरे पास ज्यादा वक्त नहीं रहा. इसलिए मैं कॉमनवेल्थ खेलों के किसी भी इवेंट में नहीं जा पाया."

वैसे तो जॉन बहुत ही वफादार बॉयफ्रेंड हैं लेकिन उन्होंने कहा कि झूठा ही सही के चरित्र सिड की तरह वह भी कभी कभी बिपाशा से झूठ बोल ही देते हैं. वह कहते हैं, "जब मैं झूठ बोलता हूं तो वह मेरे चेहरे पर दिखाई देता है. लेकिन मुझे लगता है कि अगर झूठ किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा तो ठीक है."

22 अक्तूबर को जॉन की नई फिल्म रिलीज होने वाली है. इसके पहले उनकी काबुल एक्सप्रेस, नो स्मोकिंग और आशाएं बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही रहीं. लेकिन जॉन को पूरा विश्वास है कि उनकी नई फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी. हालांकि वह फ्लॉप फिल्मों से घबरा नहीं रहे हैं. वह कहते हैं, "किसी भी अदाकार को कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने की कोशिश करनी चाहिए. अलग अलग तरह की भूमिकाओं में प्रयोग करने की हिम्मत उसमें होनी चाहिए और दर्शकों को कुछ नया परोसना चाहिए."

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें