1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दूसरी पारी में लड़खड़ाई टीम इंडिया

७ नवम्बर २०१०

अहमदाबाद टेस्ट की दूसरी पारी में क्रिस मार्टिन की धारदार गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. हालत ये थी कि पांच विकेट गिर गए और रन बने थे केवल पंद्रह. अब टीम 6 विकेट खोकर 82 रनों पर खेल रही है.

तस्वीर: UNI

ओपनिंग करने आए गौतम गंभीर मार्टिन की गेंद पर हॉपकिन्स को कैच थमा बैठे और टीम इंडिया का पहला विकेट बिना कोई रन बनाए ही गिर गया. उसके बाद पहली पारी में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले वीरेंद्र सहवाग भी दुर्भाग्य का शिकार हुए और रन आउट होकर चलते बने. टीम अभी इन दो झटकों से उबर भी नहीं पाई कि राहुल द्रविड़ भी मार्टिन की गेंद पर हॉपकिन्स को कैच आउट हो गए. पिछली पारी में शतक मारने वाले द्रविड़ इस पारी में सिर्फ एक रन ही बना पाए.

मेहमान टीम की गेंदबाजी के आगे आज कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पा रहा. सचिन तेंदुलकर ने संभल कर खेलना शुरू किया और कुछ रन जोड़े लेकिन अभी वो लय में आए भी नहीं थे कि मार्टिन ने उन्हें भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. मार्टिन के गेंदों की धार सुरेश रैना भी नहीं सह सके और बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. मार्टिन ने अब तक 25 रन देकर पांच विकेट लिए हैं और उनके तेवर देखकर लगता है अभी कुछ और खिलाड़ियों पर उनका कहर गिर सकता है. कप्तान धोनी भी 22 रन बनाकर उन्हीं का शिकार हुए. मैदान पर फिलहाल हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण हैं.

इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने कल के 331 रन के स्कोर पर आगे खेलते हुए आज स्कोर 459 तक पहुंचा दिया. सबसे शानदार रही विलियम्सन की पारी जो अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक बनाने में कामयाब रहे. विलियम्सन ने कुल 131 रन बनाए. इससे पहले वो बांग्लादेश में अपने पहले वनडे मैच में भी शतक बना चुके हैं. वेटोरी ने 41 रन बनाए और इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनके चार हजार रन पूरे हो गए. भारत की तरफ से प्रज्ञान ओझा का जादू आज भी चला और उन्होंने दो और खिलाड़ियों को आउट किया. टेस्ट क्रिकेट में ये उनकी शानदार पारी है पहली पारी में कुल चार विकेट मिले. जहीर, श्रीसंत को दो दो और हरभजन, रैना को एक एक विकेट मिले.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें