गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे लंबे इंसानी दांत का एक नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. इसे क्रोएशियाई मूल के एक जर्मन मरीज के मुंह से निकाला गया है. जानिए कितना लंबा है यह दांत?
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Max Lukas
विज्ञापन
इस दांत को जर्मनी के ओफेनबाख शहर में रहने वाले एक डेंटिस्ट ने निकाला है, जिन्हें अब तक ज्ञात सबसे लंबा इंसानी दांत निकालने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दिया गया. डॉ. माक्स लुकास ने यह दांत नजदीकी शहर माइंत्स में रहने वाले एक व्यक्ति से मुंह से निकाला जो दांत में अत्यधिक दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा था.
इस दांत की लंबाई 37.2 मिलीमीटर यानी 1.46 इंच है. डॉ लुकास ने यह दांत 2018 में निकाला था. गिनीज बुक में दर्ज होने से पहले उन्होंने एक साल तक जरूरी कागजी काम पूरा किया और इसकी पूरी तरह जांच की. इस दांत की तीन चौथाई लंबाई उसका निचला हिस्सा है जो मसूड़ों में रहता है.
डॉ लुकास ने फ्रांकफुर्टर नोए त्साइटुंग अखबार को बताया कि वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से मिले सर्टिफिकेट को अपने ऑफिस में लगाएंगे. उनके मुताबिक, "दुनिया का हर डेंटिंस्ट इसके बारे में पढ़ेगा."
ज्यादातर टूथपेस्ट दांत चमकाने का दावा करते हैं. लेकिन यह दावा पूरी तरह सच नहीं है, ऐसे टूथपेस्ट खासतौर पर दांतों को नुकसान पहुंचाते हैं.
तस्वीर: Fotolia/djama
कैसे बनते हैं दांत
चार अलग अलग ऊतकों से बनने वाले दांत इंसान के शरीर में सबसे मजबूत संरचना हैं. इन ऊतकों को पल्प, डेन्टिन, इनैमल और सीमेंटम कहा जाता है.
कैसे काम करते हैं दांत
पल्प दांत का सबसे भीतरी हिस्सा होता है. पल्प के साथ तंत्रिका कोशिकाएं और रक्त वाहिकाएं जुड़ी होती हैं. खून का बहाव मसूड़ों व दांतों को स्वस्थ रखता है. तंत्रिका कोशिकाएं चबाने के लिए जरूरी दबाव पैदा करने में मदद करती हैं.
तस्वीर: Colourbox
व्हाइटनिंग टूथपेस्ट का असर
दांत सफेद करने वाले टूथपेस्ट टूथ इनैमल (दंतवल्क) पर हमला करते हैं. कई टूथपेस्टों में ऐसे केमिकल होते हैं जो इनैमल को क्षतिग्रस्त करते हैं. बाहरी कवच के घिसने से दांत बेहद खुरदरा हो जाता है.
तस्वीर: Fotolia/twystydigi
फायदे से ज्यादा नुकसान
बाहरी परत के घिसने के बाद दांतों चाय, कॉफी या वाइन आदि के धब्बे जल्दी लगने लगते हैं. दांत ज्यादा फीके दिखने लगते हैं.
तस्वीर: Colourbox/
चेतावनी
डॉक्टर चेतावनी देते हैं कि दांत सफेद करने वाले टूथपेस्ट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से दांतों को फायदे कम और नुकसान ज्यादा पहुंच सकता है.
तस्वीर: Fotolia/djama
ब्लीचिंग भी असरहीन
दांत चमकाने के लिए घर की जाने वाली ब्लीचिंग भी बहुत फायदेमंद नहीं है. ब्लीचिंग जेल में दांत साफ करने के लिए जरूरी तत्व बहुत कम मात्रा में होते हैं.
तस्वीर: DW/A.Magazova
जबरदस्त उपाय
दांतों को चमकाने के बजाए स्वथ्य रखना ज्यादा अहम है. लिहाजा समय समय पर मसूड़ों की मालिश, हर बार खाना खाने के बाद अच्छे से मसूड़ों को रगड़ते हुए कुल्ला करना आसान और कारगर उपाय हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
डॉक्टर के पास जाएं
दांतों में परेशानी होने पर डेन्टिस्ट के पास जाना चाहिए. यह तरीका भले ही थोड़ा खर्चीला हो लेकिन दांत की असहनीय पीड़ा से बचा सकता है. साथ ही मुंह की सेहत भी अपडेट रहेगी.