1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

देर रात तक गायब शोएब पर जुर्माना

१८ फ़रवरी २०११

वर्ल्ड कप अभी शुरू भी नहीं हुआ कि पाकिस्तान के शोएब अख्तर का पुराना रंग ढंग सामने आने लगा. पहले मैच से पहले ही उनका अचानक डोपिंग टेस्ट किया गया और देर रात तक गायब रहने की वजह से उन पर जुर्माना भी ठोंक दिया गया है.

तस्वीर: AP

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने इस बात की पुष्टि की है कि शोएब अख्तर सहित पाकिस्तान के तीन क्रिकेटरों का डोपिंग टेस्ट हुआ है. पाकिस्तान टीम के मैनेजर इंतिखाब आलम ने बताया कि बुधवार को प्रैक्टिस से पहले 35 साल के शोएब के अलावा विकेटकीपर कामरान अकमल और तेज गेंदबाज उमर गुल का टेस्ट किया गया है.

आलम का कहना है, "यह नियमित प्रक्रिया है और दूसरी टीम के खिलाड़ियों का भी डोप टेस्ट किया जा सकता है."

शोएब अख्तर 2006 में प्रतिबंधित दवा नोनड्रोनोल लेने की वजह से प्रतिबंधित किए गए थे. इसके बाद से उन्होंने ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला. कभी वह चोट से जूझ रहे होते हैं तो कभी मुकदमों से. लेकिन उन्हें अचानक वर्ल्ड कप की टीम में शामिल कर लिया गया है. इससे पहले न्यूजीलैंड में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की है.

शोएब की परेशानी इतने पर भी खत्म नहीं हो रही है. बुधवार को वह देर रात निजी पार्टी से लौटे. इसकी वजह से उन पर 3000 बांग्लादेशी टका का जुर्माना किया गया. उनके साथी गेंदबाज वहाब रियाज पर भी यह जुर्माना हुआ. वह भी देर से लौटे.

आलम का कहना है, "हम टीम में अनुशासन रखना चाहते हैं. इन दोनों से कहा गया था कि वह देर से न लौटें."

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप का पहला मैच केन्या से 23 फरवरी को खेलना है. लेकिन इससे पहले शुक्रवार को शाहिद अफरीदी की टीम इंग्लैंड से अभ्यास मैच में भिड़ेगी. शोएब अख्तर पूरी तरह फिट नहीं हैं. टीम के कोच वकार यूनुस भी इस बात को मान चुके हैं. मंगलवार को अभ्यास मैच के दौरान शोएब ने गेंदबाजी नहीं की. शोएब ने अपना आखिरी टेस्ट 2007 में खेला है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें