1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

देश को बर्बाद कर रही है बीजेपी: फारूक अब्दुल्लाह

७ जनवरी २०११

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह ने बीजेपी और उसके ध्वजारोहण कार्यक्रम की आलोचना की है. सीनियर अब्दुल्लाह ने बीजेपी पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी पता नहीं खुद को क्या समझती है.

तस्वीर: UNI

बीजेपी 26 जनवरी को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराना चाहती है. राज्य सरकार ने शांति और कानून व्यवस्था का हवाला देकर बीजेपी से ऐसा न करने की अपील की है. लेकिन विपक्षी पार्टी कार्यक्रम पर अड़ी हुई है.

इससे राज्य में सियासी बेचैनी होने लगी है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह के बाद अब उनके पिता और पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्लाह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है, ''हम जो झंडा फहरा रहे हैं क्या वह भारतीय नहीं है. क्या सिर्फ बीजेपी का झंडा ही भारतीय है. क्या बीजेपी के लोग ही सिर्फ भारतीय हैं. उन्हें क्या लगता है कि भारत की तरक्की के लिए सिर्फ वही काम कर रहे हैं. मुझे लगता है कि यह पार्टी भारत को बर्बाद कर रही है.''

तस्वीर: DW/Ashraf

फारूख ने बीजेपी की मंशा को घाटी में अशांति फैलाने वाली बताया. नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने कहा, ''बीजेपी एकजुट भारत नहीं चाहती है. वह तनाव वाली स्थिति चाहते हैं. हम चीजों को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. क्या वो तनाव फैलाना चाहते हैं. मुझे इस पर खेद है.''

बीजेपी का भारतीय जन युवा मोर्चा 12 जनवरी से भारत भर में रैली करने जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत गडकरी की पार्टी के युवा कार्यकर्ता 26 जनवरी को श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा फहराना चाहते हैं.

इससे हालात बिगड़ने की आशंका है. भारत प्रशासित कश्मीर में आजादी की मांग को लेकर पिछले साल सुरक्षाकर्मियों और लोगों के बीच जमकर तनातनी हुई. इनमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए. अब हालात कुछ कम तनावपूर्ण हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें