1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दो और मोस्ट वॉन्टेड भारत में ही मिले

२० मई २०११

पाकिस्तान को सौंपी गई मोस्ट वॉन्टेड लोगों की लिस्ट भारत के लिए शर्मिंदगी का बड़ा सबब बन गई है. इस लिस्ट में मौजूद दो और भगौड़े भारत में ही मौजूद हैं. इस मामले में एक सीबीआई इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.

Indian Home Minister Palaniappan Chidambaram, center, attends the South Asian Association for Regional Cooperation (SAARC) home ministers' conference in Islamabad, Pakistan, Saturday, June 26, 2010. Interior ministers from eight regional states opened a day-long meeting in Pakistani capital Islamabad with anti-terror cooperation top issue on agenda, officials said. (AP Photo/Anjum Naveed)
भारतीय गृह मंत्री पी चिदंबरमतस्वीर: AP

1993 के मुंबई बम धमाकों का आरोपी फिरोज अब्दुल खान उर्फ हामजा मुंबई की जेल में बंद है. उसे पिछले साल फरवरी में नवी मुंबई के एक गांव से गिरफ्तार किया गया था और आगे की जांच के लिए सीबीआई को सौंपा गया.

सीबीआई ने हामजा के खिलाफ 1994 में ही इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी करा दिया था. लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बावजूद नोटिस वापस नहीं लिया गया. इस बारे में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "सीबीआई ने मंत्रालय को बता दिया है कि गलती एजेंसी के स्तर पर हुई. जब सीबीआई ने हमें लिस्ट दी थी तो वे लोग हामजा का नाम हटाना ही भूल गए."

सीबीआई अफसरों पर गाज

इस बारे में सीबीआई ने बुधवार को एलान किया कि एक इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है और दो अफसरों का तबादला कर दिया गया है. इनमें से एक एसपी और दूसरा डीएसपी है. सीबीआई प्रवक्ता धारिणी मिश्रा ने बताया कि एजेंसी के निदेशक एपी सिंह ने इंटरपोल शाखा की पूरी समीक्षा का आदेश दिया है. मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट की राज्य पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों की सलाह के साथ पूरी जांच की जाएगी.

यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख़ 20,21,22 मई और कोड 5012 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए hindi@dw-world.de पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: picture-alliance

लिस्ट में तीसरा नाम राज कुमार मेघन का है जो भारत में ही मौजूद है. यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट का नेता मेघन राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की हिरासत में है. इसके बावजूद उसका नाम इंटरपोल की सूची में मौजूद है जहां उसके खिलाफ आतंकवाद, विस्फोटकों के इस्तेमाल और संगठित अपराध में शामिल होने जैसे आरोप हैं.

इस तरह का पहला मामला वाजुर कमर खान का था. खान का नाम मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में था जबकि वह मुंबई में ही है.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें