अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप फरवरी के आखिरी हफ्ते में दो दिनों के भारत दौरे पर होंगे. इस दौरान ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की कोशिश करेंगे.
विज्ञापन
व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 24 से 25 फरवरी तक भारत दौरे पर रहेंगे. इस यात्रा के दौरान ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी होंगी. ट्रंप की यात्रा पर व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती मिलेगी.”
राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप की यह पहली भारत यात्रा होगी. ट्रंप दिल्ली और गुजरात में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. गुजरात पीएम मोदी का गृह राज्य है. व्हाइट हाउस के मुताबिक ट्रंप और मोदी के बीच पिछले हफ्ते फोन पर बातचीत हुई थी. दोनों नेताओं के बीच रिश्ते काफी करीबी माने जाते हैं.
पिछले साल सितंबर में मोदी ने अमेरिका की यात्रा की थी और टेक्सस के ह्यूस्टन में हुए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में ट्रंप ने उनके साथ मंच साझा किया था. सन 2017 में मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान कई बार ट्रंप के गले लगे थे और दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी.
हाल के समय में भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक तनाव देखने को मिला है. वॉशिंगटन द्वारा भारत को 5.6 अरब डॉलर के वार्षिक निर्यात पर शुल्क मुक्त कार्यक्रम से हटाए जाने के बाद भारत ने भी बदले की कार्रवाई के तहत व्यापार शुल्क लगा दिया था. हालांकि अमेरिका भारत को एक रणनीतिक सहयोगी के रूप में देखता है. खासतौर पर एशिया के भीतर चीन के प्रभाव से मुकाबला करने के लिए वह भारत का अहम साझेदार मानता है और उसने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में सैन्य और आर्थिक रूप से भारी निवेश भी किया है.
पिछले दिनों अमेरिका में भारत के नए राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने दोनों देशों के बीच सहयोग की वकालत की थी और कहा था भारत के 2024 तक 5 ट्रिलियन वाली अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य में अमेरिका उसका प्रमुख व्यापारिक साझेदार है. उन्होंने कहा था, "हमारी सरकारों के बीच संबंधों को एक नई गति मिली है, यह ऊर्जा हमारे नेताओं के बीच गर्मजोशी वाली दोस्ती से मिल रही है.”
मोबाइल फोन आज हर किसी की जरूरत हैं तो फिर बड़े नेताओं का काम फोन के बगैर कैसे चलेगा. दुनिया के कई नेता तो मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. डॉनल्ड ट्रंप से लेकर नरेंद्र मोदी तक किसके पास कौन फोन है?
तस्वीर: imago/ITAR-TASS
डॉनल्ड ट्रंप
मार्च 2017 में डॉनल्ड ट्रंप के सहयोगी डान स्केविनो ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की कि बीते कई हफ्तों से ट्रंप आईफोन के नए मॉ़डल का इस्तेमाल कर रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Rourke
टेरीजा मे
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री पहले ब्लैकबेरी फोन का इस्तेमाल करती थीं लेकिन अब उन्होंने आइफोन को अपना लिया है.
तस्वीर: picture-alliance/ZUMA/T. Nicholson
इमानुएल माक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति को एक वीडियो में बीते साल दो मोबाइल फोन के साथ देखा गया. दोनों फोन एक दूसरे के ऊपर रखे थे और ऊपर वाला फोन एप्पल जैसा दिखा.
तस्वीर: Reuters/A. Abidi
नरेंद्र मोदी
भारतीय प्रधानमंत्री को 2014 के चुनाव अभियान के दौरान आइफोन से सेल्फी लेते देखा गया. वह सोशल मीडिया और फोन का अत्यधिक इस्तेमाल करने वाले नेता माने जाते हैं.
तस्वीर: Reuters/Amit Dave/Files
अंगेला मैर्केल
जर्मन चांसलर का फोन 2013 में सुर्खियों में आया जब पता चला कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी उनके फोन की निगरानी कर रही है. उनके पास दो फोन हैं एक नोकिया 6260 और दूसरा ब्लैकबेरी जेड10
तस्वीर: Reuters/F. Bensch
किम जोंग उन
उत्तर कोरियाई नेता का फोन भी 2013 में सुर्खियों में आया, जब सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक बैठक में उनके पास ताइवान की कंपनी एचटीसी का मोबाइल दिखा.
तस्वीर: picture alliance/dpa/AP Photo/KRT
बराक ओबामा
पूर्व अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा ब्लैकबेरी फोन का इस्तेमाल करते थे जिसे अमेरिकी खुफिया एजेंसी एनएसए ने और बेहतर बनाया था.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/S. Riyadi
नवाज शरीफ
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और प्रमुख नेता नवाज शरीफ आईफोन का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें इसका बड़ा मुरीद बताया जाता है.
तस्वीर: AP
फ्रांसुआ ओलांद
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति आईफोन के जबर्दस्त दीवाने हैं. कहा जाता है कि उन्हें उनके फोन-5 से अलग नहीं किया जा सकता.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/E. Laurent
व्लादिमीर पुतिन
रूसी राष्ट्रपति शायद दुनिया के अकेले राष्ट्रप्रमुख हैं जिनके पास कोई मोबाइल फोन नहीं है. आमतौर पर वो लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल करते हैं और चलते चलते बात करनी हो तो अपने किसी सहयोगी का फोन इस्तेमाल कर लेते हैं.