1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दो नाटो टैंकरों पर हमला, तीन की मौत

१७ जुलाई २०११

पाकिस्तान में उग्रवादियों ने नाटो सेना के एक तेल टैंकर को आग लगा दी जिसमें 16 घायल हो गए और तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में पुलिस और उग्रवादियों के बीच गोलीबारी हुई है.

तस्वीर: picture alliance/dpa

खैबर इलाके में शनिवार देर शाम रिमोट कंट्रोल से एक धमाका किया गया जिससे बाद लगी भयानक आग में करीब 100 दुकानें जल कर खाक हो गईं. पुलिस ने बताया, "एक टैंकर के नीचे रिमोट कंट्रोल से चलने वाला बम लगाया गया था. टैंकर के कबायली इलाके में पहुंचने से पहले इसमें धमाका किया गया. इससे लगी आग ने 5 मार्केटों को बुरी तरह से नष्ट कर दिया."

इस धमाके में तीन लोगों के मारे जाने और 16 लोगों के घायल होने की खबर है."´

तस्वीर: AP

दूसरा हमला इस घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर हुआ. जमरुद शहर में उग्रवादियों ने एक तेल के टैंकर पर गोलीबारी की. इससे ड्राइवर की मौत हो गई और हेल्पर घायल हो गया.

खुफिया मामलों के स्थानीय अधिकारी ने पेशावर में कहा कि दोनों ही टैंकर नाटो सेना के लिए ईंधन ले कर जा रहे थे. किसी भी गुट ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

तस्वीर: AP

अफगानिस्तान में तैनात विदेशी सेना के लिए उपकरण और रसद पाकिस्तान से होते हुए अफगानिस्तान भेजी जाती है. तालिबान और अल कायदा गुट अकसर उत्तर पश्चिमी इलाके में इस तरह के हमले करते रहते हैं.

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः एन रंजन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें