1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिर शुरू हुईं घरेलू उड़ानें

२५ मई २०२०

भारत में घरेलू हवाई यात्रा शुरू हो गई है. अकेले दिल्ली एयरपोर्ट से ही पूरे दिन में 150 से भी ज्यादा उड़ान तय की गई हैं. पहले यात्रियों में अर्ध-सैनिक बलों और सेना के जवान, छात्र, फंसे हुए पर्यटक और प्रवासी शामिल हैं.

Indien IndiGo Fluglinie
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Pavani

दो महीने बंद रहने के बाद भारत में 25 मई से घरेलू विमान यात्रा शुरू हो गई. सैकड़ों लोग देश के अलग अलग हवाई अड्डों पर पहुंचे और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हवाई यात्रा की. अकेले दिल्ली एयरपोर्ट से ही पूरे दिन में 150 से भी ज्यादा विमानों का उड़ान भरना निर्धारत है. कई निर्धारित उड़ानें रद्द भी हुई हैं.

सुबह 4.30 बजे इंडिगो एयरलाइंस की पोर्ट ब्लेयर जाने वाली उड़ान के रद्द होने के बाद, 4.45 पर इंडिगो की ही पुणे जाने वाली उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे से जाने वाली पहली उड़ान बनी. आखिरी उड़ान रात के 11.30 बजे निर्धारित है. मीडिया में आई खबरों के अनुसार हवाई अड्डों के बहार लंबी कतारों और कई उड़ानें रद्द हो जाने की वजह से हुई असुविधा के अलावा अधिकतर उड़ानें सुचारू रहीं.

कोविड-19 से बचाव की जरूरतों को देखते हुए, हवाई यात्रा के नियम व्यापक रूप से बदल गए हैं. यात्रियों के लिए कई बातों का ध्यान रखना अनिवार्य कर दिया गया है. यात्रियों को उड़ान से दो घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचना है, मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना और उसे खोल के रखना जरूरी है. इसके अलावा यात्रियों के लिए हवाई अड्डे के अंदर घुसने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग से हो कर गुजरना, सामान की अल्ट्रा-वायलेट स्क्रीनिंग करवाना जरूरी है.

जनवरी में नई दिल्ली हवाई अड्डे पर थर्मोग्राफिक कैमरों के जरिये यात्रियों की होती स्क्रीनिंग.तस्वीर: AFP/Ministry of Civil Aviation

हवाई अड्डों के अंदर सामान चेक-इन करने की व्यवस्था फिलहाल रद्द है और इंटरनेट पर चेक-इन को अनिवार्य बना दिया गया है. यभी यात्रियों को विमान में बिठाने से पहले सुरक्षा किट दी जा रही है, जिसमें फेस मास्क, सैनिटाइजर और फेस शील्ड शामिल है. उड़ान के दौरान भोजन नहीं दिया जाएगा और फिलहाल यात्रियों को अपना भोजन भी लाने की अनुमति नहीं है. हवाई जहाज के अंदर एयरलाइन्स कर्मचारी पीपीई किट पहन कर काम कर रहे हैं.

कई राज्य विमान यात्रा के कारण संक्रमण फैलने को लेकर चिंतित हैं. केंद्र ने हवाई यात्रियों के लिए क्वारंटीन का कोई निर्देश नहीं दिया है लेकिन कई राज्य अनिवार्य रूप से क्वारंटीन लागू करवा कर रहे हैं. इनमें असम, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, केरल, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक जैसे राज्य शामिल हैं. कुछ राज्य संस्थागत क्वारंटीन लागू कर रहे हैं तो कुछ घरों पर क्वारंटाइन के लिए कह रहे हैं.

दिल्ली में क्वारंटीन अनिवार्य नहीं है और यात्रियों को 14 दिनों तक खुद ही अपनी अवस्था पर ध्यान रखने के लिए और कोविड-19 का कोई भी लक्षण आते ही अधिकारियों से संपर्क करने को कहा गया है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी पहले ही कह चुके हैं कि विमानों की अंतर्राष्ट्रीय उड़ान अगस्त से पहले शुरू करने की कोशिश की जाएगी. 

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें