1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दो शूटिंग वर्ल्ड कपों से बिंद्रा बाहर

१९ जनवरी २०१०

नेशनल रायफ़ल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (एनआरएआई) ने अभिनव बिंद्रा को कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप और दो वर्ल्ड कपों की टीम में शामिल नहीं किया है. एनआरएआई का कहना है कि अब टीमें चुन ली गई हैं और कुछ नहीं किया जा सकता.

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

सोमवार को एनआरएआई ने कहा कि फ़रवरी में होने वाली कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप की टीम चुन ली गई है और इसमें अभिनव बिंद्रा का नाम नहीं है. बाद में यह भी कहा गया कि मार्च में सिडनी में और अप्रैल में पेईचिंग में होने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप की टीमों में बिंद्रा को नहीं रखा गया है.

एनआरएआई के महासचिव बलजीत सिंह सेठी ने कहा, ''हमने टीमें पहले ही चुन ली हैं और सरकार की मंज़ूरी भी मिल गई है. अब हम कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं.''

साफ़ है कि पेईचिंग ओलंपिक में भारत के लिए एक मात्र स्वर्ण पदक जीतने वाले बिंद्रा अफ़सरशाही के रुतबे का शिकार हो गए हैं. खेल मंत्रालय के दख़ल के बाद भी एनआरएआई ने बिंद्रा को तीन अहम मुक़ाबलों से बाहर करके ही दम लिया.

एनआरएआई का कहना है कि बिंद्रा ट्रायल में नहीं आते. बिंद्रा का कहना है कि हमेशा ट्रायल में आना मुमकिन नहीं होता क्योंकि कई बार वह अन्य शूटिंग मुक़ाबलों के लिए देश से बाहर रहते हैं.

शनिवार को ही अभिनव ने एनआरएआई के रुख़ के ख़िलाफ़ खु़लकर अपनी निराशा ज़ाहिर की थी. तब बिंद्रा ने कहा था कि कई बार ऐसा लगता है कि शूटिंग से संन्यास ले लूं.

इस बीच नियम क़ायदों का हवाला दे रहे एनआरएआई के बलजीत सिंह सेठी कहते हैं कि बिंद्रा मई और जून में होने वाले दो वर्ल्ड कपों में हिस्सा ले सकेंगे. यानी चार महीने तक दुनिया के बेहतरीन शूटरों से दूर रहने के बाद बिंद्रा उनसे मुक़ाबला करेंगे और वो भी एनआरएआई की रहमत पर.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें