1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दो साल बाद आखिर मान ही गए बिग बी

२१ अक्टूबर २०११

दो साल पहले जिस सम्मान को लेने से अमिताभ बच्चन ने इनकार कर दिया था, उसे उन्होंने गुरुवार को ले ही लिया. ऑस्ट्रेलिया की क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी ने बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन को डॉक्टरेट से नवाजा.

तस्वीर: AP

अमिताभ बच्चन के सम्मान समारोह में जाने माने फिल्मकार बाज लरमान भी अपने वीडियो संदेश के जरिए मौजूद थे. बच्चन को यही सम्मान दो साल पहले मिलना था लेकिन तब ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीयों पर हमलों की कई घटनाएं हुईं. इससे नाखुश बिग बी ने सम्मान लेने से इनकार कर दिया. लेकिन 69 साल के अमिताभ ने गुरुवार को इसे महान सम्मान बताते हुए स्वीकार किया. बिग बी ने कहा कि उन्हें लगता है अब हालात सुधर गए हैं. उन्होंने कहा, "बहुत गर्मजोशी से स्वागत हुआ. मैंने सिर्फ मुस्कुराते हुए चेहरे देखे और बहुत अच्छी मेहमाननवाजी देखी. जो हुआ वह एक भूल थी जो अब खत्म हो चुकी है."

अपने सम्मान के बारे में बिग बी ने कहा, "अपने देश से दूर एक देश में होना और काम को इस तरह की पहचान मिलना अद्भुत अनुभव है. आपके इस सम्मान का शुक्रिया अदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं."

तस्वीर: AP

अमिताभ बच्चन को क्रिएटिव इंडस्ट्री में कई साल लंबे योगदान के लिए ऑनररी डॉक्टरेट दी गई. सम्मान समारोह ब्रिसबेन में हुआ. बच्चन ने ऑस्ट्रेलियाई फिल्मकार लुरमान की एक फिल्म की शूटिंग भी हाल ही में पूरी की है. इस फिल्म में हॉलीवुड सुपर स्टार लियोनार्डो डि कैप्रियो भी काम कर रहे हैं. बिग बी ने कहा कि वह लुरमान के काम को काफी पसंद करते हैं.

180 से ज्यादा भारतीय फिल्मों में काम कर चुके अमिताभ बच्चन ने ऑस्ट्रेलिया में एक वजीफा भी शुरू किया. रचनात्मक काम के लिये दिया जाने वाला यह वजीफा उनके पिता स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन के नाम पर शुरू किया गया है. अमिताभ ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंध मजबूत होने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, "शिक्षा हमें हमारी अवधारणाओं को मजबूत करने में मदद करती है ताकि हम जाति, धर्म या नस्ल जैसी धारणाओं के बहकावे में न आ जाएं. बहुत सारे भारतीय छात्र ऑस्ट्रेलिया में पढ़ना चाहते हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि यह तादाद बढ़ती रहेगी."

रिपोर्टः एएफपी/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें