1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धमाकों की खबर से हिला बॉलीवुड

१४ जुलाई २०११

बॉलीवुड सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन ने मुंबई धमाकों पर दुख जताया है और मारे गए लोगों के लिए दुआ की है. फिल्म नगरी के लोग एक बार फिर मुंबई के दहल जाने से सदमे में हैं. बुधवार को तीन धमाकों में 17 जानें गईं.

टाला सम्मान समारोहतस्वीर: AP

ऐश्वर्या ने कहा, "धमाके की खबरों से हमें बड़ा धक्का लगा. जो लोग प्रभावित हुए हैं, हमारी दुआएं उनके साथ हैं. हम सब भारतीयों के लिए यह जरूरी है कि हम उठ खड़े हों और आतंकवादियों को बता दें कि वे हमें हिला नहीं सकते. हमें विश्वास है कि इंसाफ होगा. हम मारे गए लोगों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करेंगे."

जब मुंबई में ये धमाके हुए तो 37 वर्षीय ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ नई दिल्ली में थीं. वह फ्रांस की सरकार की तरफ से दिए जाने वाले सम्मान नाइट ऑफ द ऑर्डर एंड लेटर्स लेने नई दिल्ली गईं. लेकिन धमाकों की खबर आने के बाद सम्मान समारोह को रद्द कर दिया गया.

ऐश्वर्या ने कहा, "यह जश्न का वक्त नहीं है. मैंने और मेरे परिवार ने महसूस किया कि फ्रांसीसी राजदूत से इस समारोह को किसी और वक्त कराने का आग्रह करें. यह सम्मान ऐश्वर्या को 2008 में दिया गया, लेकिन वह कुछ निजी समस्याओं की वजह से इसे तब स्वीकार नहीं कर सकीं.

धमाकों में गई 17 लोगों की जानेँतस्वीर: dapd

ऐश्वर्या के साथ नई दिल्ली पहुंचे अमिताभ बच्चन भी धमाकों की खबर से हिल गए. उन्होंने ट्वीट किया, "मुंबई में बम धमाके. हे भगवान. उम्मीद है कि लोग सुरक्षित होंगे." बॉलीवुड की दूसरी हस्तियों ने भी धमाकों पर दुख जताते हुए इनमें मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा, "मुंबई के संयम की फिर परीक्षा ली जा रही है. मारे गए लोगों के लिए दिल रो रहा है. आतंक की इस कायर हरकत की निंदा करता हूं."

एक्टर शाहिद कपूर ने ट्वीट किया, "मुंबई में तीन धमाके. प्लीज मुझे घर जाने दो." एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का कहना है, "धमाकों के बारे में खतरनाक खबर. एक गुजारिश है ट्वीटिंग, अफवाह फैला कर या अपुष्ट खबरों के जरिए हड़कंप न फैलाएं." एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा, "धमाकों की खबर सुन कर हिल गया हूं. उन लोगों के लिए दुआ जो इनसे प्रभावित हुए हैं. सुरक्षित रहिए और घर पर रहिए."

अमिताभ ने की सबकी सलामती की दुआतस्वीर: APImages

अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा, "उम्मीद है कि मुंबई में हर कोई सुरक्षित होगा. घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए." जाने माने एक्टर और फिल्मकार अनुपम खेर ने कहा, "मुंबई धमाकेः गुस्सा, हताशा और बेबसी कोई जवाब नहीं है. उन आतंकवादियों को फांसी दो जिन्हें दोषी ठहराया जा चुका है. सभी के लिए दुआएं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें