1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किसानों की भूख हड़ताल

१४ दिसम्बर २०२०

नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे किसानों ने अब भूख हड़ताल करने का फैसला कर लिया है. दिल्ली की सीमाओं पर और अधिक किसान आते जा रहे हैं और एक बार फिर पूरे देश में प्रदर्शन करने की तैयारी की गई है.

Indien Neu Delhi Farmer Proteste
तस्वीर: Seerat Chabba/DW

दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों के धरने को 18 दिन बीत चुके हैं और अब भी किसानों और सरकार के बीच चल रहे गतिरोध के अंत का कोई संकेत नजर नहीं आ रहा है. स्थिति को देखते हुए किसानों ने अपने आंदोलन को और तीव्र करने का फैसला किया है. इस क्रम में सोमवार 14 दिसंबर को किसानों के प्रतिनिधि संगठनों के नेता एक दिन का उपवास रखेंगे.

उपवास सुबह के आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए विपक्ष के कुछ नेताओं ने भी उपवास रखने की घोषणा की है. किसानों ने उपवास के साथ साथ एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने की घोषणा की है जिसके तहत सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन आयोजित किए हैं.

दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का जमावड़ा बढ़ता ही जा रहा है और आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की संभावना है. ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर बैठे पंजाब के किसानों का दिल्ली आने का सिलसिला लगातार चल रहा है. इस बीच राजस्थान से भी किसान संघों का एक बड़ा जत्था दिल्ली की तरफ निकल चुका है. इसमें भी बड़ी संख्या में किसान और एक्टिविस्ट हैं. इन्हें दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली-जयपुर राज्य-मार्ग पर हरियाणा और राजस्थान के बीच की सीमा को सील कर दिया गया है.

दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने केंद्र के तीनों नए कृषि कानूनों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी है जहां पहले से इन कानूनों के खिलाफ दूसरी याचिकाएं सूचित हैं. यूनियन की याचिका में तीनों कानूनों को निरस्त करने की मांग की गई है. केंद्र सरकार किसानों को एमएसपी को सुरक्षित रखने का लिखित आश्वासन देने का प्रस्ताव दे चुकी है, लेकिन किसान चाह रहे हैं कि पहले तीनों कानूनों को निरस्त किया जाए.

तीनों कानून सबसे पहले अध्यादेश के रूप में जून में लाए गए थे और बाद में संसद के मानसून सत्र में इन्हें विधेयक के रूप में पास करवा लिया गया. किसानों का आरोप है कि सरकार ने बिना उनसे सलाह-मशविरा किए कानूनों को लागू कर दिया.

किसान प्रतिनिधियों के साथ कई बार वार्ता कर चुके कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने रविवार को कहा कि तीनों कानून खेती में दीर्घकालिक सुधार ले कर आएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि लिए कि इससे इस समय कुछ मुश्किलें आएंगी लेकिन बिना मुश्किलों के लंबे समय में फायदा नहीं मिलता है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें