सामने आए एक दस्तावेज के मुताबिक राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने व्यक्तिगत रूप से संघीय जांच एजेंसी एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी से दरख्वास्त की. ट्रंप ने फरवरी में तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के रूस से संबंधों को लेकर जारी जांच को रद्द करने की मांग की.
ट्रंप की कार्यप्रणाली को लेकर 24 घंटे के भीतर यह दूसरा बड़ा खुलासा है. इससे पहले अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने दावा किया था कि ट्रंप ने गोपनीय खुफिया जानकारी रूसी विदेश मंत्री और राजदूत के साथ साझा की. इस्लामिक स्टेट से जुड़ी गोपनीय जानकारी इस्राएल ने अमेरिका को दी थी. पहले ट्रंप प्रशासन जानकारी साझा करने से इनकार करता रहा. बाद में ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति होने के नाते उन्हें जानकारी साझा करने का अधिकार है. अमेरिका के साझेदारों और अमेरिकी संसद के कुछ सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई है.
जेम्स कोमी को ट्रंप ने पिछले हफ्ते ही एफबीआई निदेशक के पद से हटा दिया था. फरवरी में व्हाइट हाउस में हुई एक मीटिंग के बाद कोमी ने मेमो में लिखा था कि राष्ट्रपति फ्लिन और उनके रूसी संपर्कों से जुड़ी जांच बंद करने को कह रहे हैं. रूस पर बीते साल अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों में दखल देने का आरोप है. आरोपों के मुताबिक मॉस्को ने हिलेरी क्लिंटन को हराने के लिए ट्रंप की मदद की. कोमी के मेमो से साफ हो चुका है कि राष्ट्रपति ने जांच को प्रभावित करने की कोशिश की.
ट्रंप की अपनी रिपब्लिकन पार्टी के नेता जैसन चीफैत्स ने एफबीआई से ट्रंप और कोमी के बीच में हुए हर संवाद के दस्तावेज मांगे हैं. इसके लिए एफबीआई को एक हफ्ते का समय दिया गया है. चीफैत्स ने कहा, "अगर समन की जरूरत पड़ी तो हम वो भी करेंगे." ट्रंप के मुखर आलोचक और शीर्ष डेमोक्रैट नेता इलियाह कमिंग्स ने कोमी पर ट्रंप के दबाव को विस्फोटक करार दिया है. कमिंग्स ने कहा, "बिल्कुल किताब की तरह ऐसा लगता है जैसे अपराध न्याय में बाधा डाल रहा हो." (उफ्फ.. यहां भी ट्रंप)
दुनिया भर में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप चर्चा में रहते हैं. कहीं उनके बयान चर्चा का विषय हैं, कहीं उनका स्टाइल. देखिए कुछ तस्वीरें जिनमें आपको ट्रंप ही ट्रंप दिखेंगे.
तस्वीर: H. Schäferइस परिंदे का राजनीति से तो कोई नाता नहीं. लेकिन जब से डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं, चीन में पाए जाने वाले गोल्डन फीजेंट नाम के इस परिंदे की लोकप्रियता बढ़ गई है.
तस्वीर: Reutersजब से डॉनल्ड ट्रंप चुनावी मैदान में उतरे, इस्राएल में ट्रंप वोदका की लोकप्रियता बढ़ गई. बेशक इसका लाइसेंस ट्रंप के पास ही है. इसकी शुरुआत 2006 में हुई. लेकिन 2011 में अमेरिका में इसे बंद कर दिया. अब सिर्फ यह इस्राएल में मिलती है. इसे दुनिया की सबसे अच्छी वोदका कह कर बेचा जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Hollanderजापान में ट्रंप के मुखौटे खूब बिक रहे हैं. ओगावा स्टूडियो जापान में रबड़ के मुखौटे बनाने वाली अकेली कंपनी है. उसके 23 कर्मचारी हर दिन ऐसे 350 मुखौटे बना रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/E. Hoshikoदुनिया की अकेली सुपरपावर कहे जाने वाले अमेरिका की बागडोर अगले चार साल तक इसी शख्स के हाथ में रहेगी. ऐसे में, लगता है कि ओगावा स्टूडियो का धंधा खूब चमकेगा.
तस्वीर: picture-alliance/AP Images/Yomiuri Shimbunअपने बयानों के अलावा ट्रंप अपने हेयरस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान एयरफोर्स वन को हेयरफोर्स वन बताते हुए इस कार्टून में चुटकी ली गई है.
तस्वीर: Twitter/@Knightcartoons ये कार्टून बताता है कि ट्रंप का हर ट्वीट धमाका करने की ताकत रखता है. नजर इस बात पर है कि क्या वो राष्ट्रपति पद संभालने के बाद भी इसी तरह बिंदास होकर बयान देंगे?
तस्वीर: DW/S. Elkinअमेरिका के कामकाजी तबके के एक बड़े हिस्से का उन्हें समर्थन मिला.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Horstenअमेरिकी सियासत में ट्रंप का उदय किसी चमत्कार से कम नहीं है. चुनाव प्रचार के आखिर तक उन्होंने खारिज करने वालों की कमी नहीं थी. लेकिन सितारों ने उनका साथ दिया.
इस नारे के साथ ट्रंप ने अमेरिका के बड़े समुदाय का समर्थन हासिल करने में कामयाबी पाई.
तस्वीर: picture-alliance/ZUMA चुनाव प्रचार के दौरान जितना मजाक ट्रंप का उड़ा, शायद हाल के समय में किसी अमेरिकी उम्मीदवार का नहीं उड़ा होगा. वैसे ये ट्रंप नहीं, बल्कि उनका भेस बनाए हुए अमेरिकी कमेडियन जॉन डोल हैं.
तस्वीर: H. Schäfer ओएसजे/एमजे (एएफपी)