1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धुआं भरने के बाद क्रैश हुआ था विमान

ओएसजे/एमजे (एएफपी, एपी)३० जून २०१६

इजिप्टएयर के विमान में क्रैश होने से पहले ही धुआं भर चुका था. जांचकर्ताओं के मुताबिक उड़ान के दौरान विमान में लगे स्मोक अलार्म बजे थे. कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर की पड़ताल से काफी कुछ पता चला है.

Zypern EgyptAir A320
तस्वीर: picture-alliance/dpa/TASS/T. Belyakova

विमान के कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में स्मोक अलार्म सुनाई पड़ रहा है. मिस्र के अधिकारियों की अगुवाई में बनी जांच समिति के मुताबिक, "रिकॉर्ड हुआ डाटा लगातार ACARS मैसेज दिखा रहा है." ACARS मैसेज विमान के टॉयलेट और एवियॉनिक कंपार्टमेंट में मौजूद धुएं को दर्ज करते हैं.

एविएशन एक्सपर्ट टिम फान बेफेरन ने डॉयचे वेले से बात करते हुए कहा, "सिस्टम ने बहुत साफ मैसेज भेजे हैं. पहले टॉयलेट में धुआं डिटेक्ट किया गया. एक मिनट बाद एवियॉनिक कंपार्टमेंट में धुआं दर्ज किया गया. दो मिनट बाद फ्लाइट कंट्रोल यूनिटें फेल होना शुरू हो गईं."

भूमध्यसागर से मिले ब्लैक बॉक्सतस्वीर: picture-alliance/dpa/Civil Aviation Ministry

ज्यादातर यात्री विमानों में एवियॉनिक कंपार्टमेंट कॉकपिट और अगली सीटों के ठीक नीचे होता है. यहां फ्लाइट कंट्रोल से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, नेविगेशन सिस्टम, टक्कररोधी सिस्टम और कम्युनिकेशन सिस्टम होते हैं.

स्मोक अलार्म के अलावा भी जांच दल को विमान में आग के साफ सबूत भी मिले हैं. मलबे में मिले कुछ हिस्से बेहद ऊंचे तापमान पर जले हुए हैं.

पिछले हफ्ते ही भूमध्यसागर की गहराई से इजिप्टएयर के दो ब्लैकबॉक्स बरामद किये गए. ब्लैकबॉक्स बुरी तरह क्षतिग्रस्त थे. उन्हें फ्रांस भेजा गया. फ्रांस में ठीक होने के बाद फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर को मिस्र की राजधानी काहिरा भेजा गया.

इजिप्टएयर की फ्लाइट एमएस804 19 मई को हादसे का शिकार हुई. विमान पेरिस से काहिरा के लिए निकला था. मिस्र और ग्रीस की हवाई सीमा के पास विमान भूमध्यसागर में क्रैश हो गया. विमान में सवार सभी 66 लोगों की मौत हुई. अधिकारियों का शक है कि विमान को बम धमाके से उड़ाया गया.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें