1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धोनी का नया लुकः बाल गायब

४ अप्रैल २०११

एक अरब जनता की उम्मीदों का बोझ उठाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना बोझ कम करने का फैसला किया और इसके लिए उन्होंने बालों की छंटाई कर दी. कप जीतने के अगले दिन धोनी अलग अंदाज में सामने आए.

नए लुक और कप के साथ धानीतस्वीर: AP

शनिवार को वर्ल्ड कप जीतने के बाद मुंबई में अपने होटल के कमरे में ही धोनी ने अपने बालों की छंटाई कर दी और लगभग गंजे हो गए. अब उनके सिर पर बहुत न के बराबर बाल दिख रहे हैं. रविवार को वह भारतीय क्रिकेट टीम के औपचारिक ड्रेस में जब सामने आए, तो सब हक्के बक्के रह गए.

बताया जाता है कि अपने गृह नगर रांची के पास एक मंदिर में धोनी ने इस बात की मन्नत मांगी थी. इसके बाद वहां के पंडित ने सलाह दी थी कि अगर वह वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहे तो अपने बालों की छंटाई कर दें. इसके लिए खास वक्त भी बताया गया था. रात पौने तीन से तीन बजे के बीच. धोनी ने वैसा ही किया. उनके बाल अब तिरुपति के बालाजी मंदिर में चढ़ाया जाएगा.

वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों ने मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के सामने फोटो खिंचवाए. इसी दौरान पहली बार धोनी को नए लुक में देखा गया. पिछली बार जब धोनी की अगुवाई में भारत ने 2007 का ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप जीता था, उसके बाद भी धोनी ने अपने बाल छंटवा लिए थे.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें