1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धोनी का मैक्स करारः 29 करोड़

८ दिसम्बर २०१०

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैक्स मोबाइल के साथ 29 करोड़ रुपये का विज्ञापन करार किया है. चार दिन के अंदर यह उनका दूसरा बड़ा करार है. धोनी ने मैक्स के साथ सात साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया है.

पत्नी साक्षी के साथ धोनीतस्वीर: AP

पिछले कुछ दिनों से महेंद्र सिंह धोनी मैक्स के मोबाइल का विज्ञापन कर रहे हैं और कंपनी का मानना है कि इससे उन्हें अच्छा खासा फायदा हुआ है. धोनी धीरे धीरे भारत में विज्ञापन करने वाली सबसे बड़ी हस्ती बनते जा रहे हैं.

मैक्स ग्रुप के सीएमडी अजय अग्रवाल ने बताया, "मैक्स को धोनी के प्रदर्शन और उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है. सात साल का करार हमारे भरोसे को दर्शाता है और जाहिर तौर पर मैक्स ग्रुप के लिए यह फायदेमंद होगा."

तस्वीर: AP

मैक्स मोबाइल ने भारत के बाजार पर बहुत कम समय में अच्छी खासी पकड़ बना ली है. लॉन्च होने के दो साल के अंदर कंपनी ने लाखों मोबाइल बेच दिए हैं. धोनी ने अभी चार पांच दिन पहले ही विजय माल्या की शराब बनाने वाली कंपनी यूबी ग्रुप के साथ 26 करोड़ रुपये का करार किया है.

कुछ दिनों पहले तक भारत में सबसे ज्यादा पैसों का विज्ञापन करने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हुआ करते थे. लेकिन धोनी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. इसी साल जुलाई में महेंद्र सिंह धोनी ने ऋति स्पोर्ट्स के साथ 200 करोड़ रुपये का करार किया था. इसके बाद दिसंबर में भी उन्होंने 26 करोड़ की डील की. यानी कुल मिला कर छह महीने के अंदर उन्होंने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की विज्ञापन डील कर ली है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें