1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धोनी ने किया 200 करोड़ का करार

१३ जुलाई २०१०

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 200 करोड़ रुपये का विज्ञापन करार करके सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया है. धोनी ने ऋति स्पोर्ट्स के साथ दो साल के लिए अनुबंध किया है. वह भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

200 करोड़ के करार के साथ धोनी सचिन के पारतस्वीर: AP

ऋति स्पोर्ट्स इस करार के साथ टीम इंडिया के कप्तान के विज्ञापन का पूरा लेखा जोखा तय करेगी. इसके तहत लंबी लिस्ट तैयार होगी, जिसमें कंपनियों के ब्रांड अम्बैस्डर, धोनी की कॉरपोरेट प्रोफाइल और उनकी तस्वीरें किसी खास वेबसाइट या सोशल नेटवर्किंग साइट पर डालने का फैसला कंपनी करेगी.

इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने आइकॉनिक्स कंपनी के साथ 2006 में दो साल के एक करार पर दस्तखत किए थे. तब यह करार 180 करोड़ रुपये का था.

ऋति स्पोर्ट्स के जनरल मैनेजर संजय पांडे ने नए अनुबंध की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी कंपनी धोनी के विज्ञापनों की पूरी फेहरिस्त पर नजर रखेगी. पांडे ने बताया कि इस करार पर हफ्ते भर पहले ही दस्तखत हो गए हैं और अब वे इसके तहत काम शुरू कर रहे हैं. धोनी की पिछले ही हफ्ते शादी भी हुई है.

धोनी के अलावा ऋति स्पोर्ट्स ने टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ियों आरपी सिंह और हरभजन सिंह के साथ भी करार किया है. आरपी सिंह कप्तान धोनी के बेहद खास दोस्तों में गिने जाते हैं.

फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और वह 22 अलग अलग कंपनियों के लिए विज्ञापन कर रहे हैं. इनमें पेप्सी, रिबॉक, एयरसेल और गोदरेज जैसी कंपनियां शामिल हैं. धोनी विज्ञापनों के लिए छह करोड़ रुपये सालाना तक की फीस लेते हैं.

अगले साल भारतीय उप महाद्वीप में वनडे क्रिकेट विश्व कप खेला जाना है और इससे पहले भी क्रिकेट के कुछ अहम मुकाबले हैं. इसे देखते हुए धोनी की ब्रांड वैल्यू और बढ़ गई है. कई कंपनियां धोनी को विज्ञापन में लेना चाहती हैं.

अमेरिका की मशहूर फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी पिछले साल दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेटर थे और उन्होंने एक करोड़ डॉलर यानी लगभग 45 करोड़ रुपये कमाए थे. इनमें से ज्यादातर रकम विज्ञापनों से आई थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः वी कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें