1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धोनी पर बनेगी फिल्म

२६ सितम्बर २०१४

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर फिल्म बनने को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है और उनकी पत्नी साक्षी ने खुद एलान किया है कि धोनी पर फिल्म बनने जा रही है.

तस्वीर: AP

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत फिल्म में धोनी का किरदार निभाएंगे जबकि इस फिल्म में धोनी की पत्नी साक्षी का किरदार दीपिका पादुकोण या श्रद्धा कपूर निभा सकती हैं. साक्षी ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है. पहले फिल्म के बनने नहीं बनने को लेकर कई खबरें आईं थीं लेकिन फिल्म बनने की खबर पर मुहर खुद धोनी की पत्नी साक्षी ने लगा दी है. उन्होंने ट्वीट किया, "पिछले दिनों आई सभी अफवाहों को खत्म कर रही हूं. ये सभी खबरें झूठी थीं. यह देखिए.. बूम." इस संदेश के साथ साक्षी ने धोनी पर बनने वाली फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया.

सुनने में आ रहा है कि फिल्म का निर्देशन नीरज पांडेय करेंगे. पांडेय इससे पहले ए वेडनसडे और स्पेशल 26 जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं. चर्चा है कि इस सिलसिले में सुशांत ने धोनी से मुलाकात की है.

सुशांत इन दिनों धोनी के मैचों की क्लिपिंग देख रहे हैं और उनके इंटरव्यू को फॉलो कर रहे हैं. फिल्म को लेकर नीरज पांडेय ने कहा, "एक अद्भुत व्यक्ति, कप्तान और अंतरराष्ट्रीय आइकन के जीवन की यात्रा को फिल्म में समेटना एक अलग अनुभव होगा. फिल्म में धोनी के छोटे से शहर से लेकर विश्व विजेता कप्तान बनने की गाथा होगी." यह पहला मौका होगा जब किसी भारतीय क्रिकेटर के जीवन पर फिल्म बनेगी.

इससे पहले राकेश ओम प्रकाश मेहरा फरहान अख्तर को लेकर मिल्खा सिंह के जीवन पर फिल्म बना चुके हैं जबकि संजय लीला भंसाली ने प्रियंका चोपड़ा को लेकर पांच बार की विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज एमसी मेरी कोम के जीवन पर हाल में फिल्म पर्दे पर उतारी है.

खिलाड़ी भी हीरो भी

कई साल पहले महान ऑलराउंडर कपिल देव के जीवन पर फिल्म बनाने की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी धूमधाम के साथ घोषणा हुई थी. लेकिन यह घोषणा सिर्फ घोषणा बन कर रह गई. हालांकि कपिल ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म मुझसे शादी करोगी में एक छोटी भूमिका भी निभाई थी.

कपिल से पहले सुनील गावस्कर एक मराठी फिल्म में भूमिका निभा चुके हैं. वह नसीरुद्दीन शाह के साथ मालामाल फिल्म में दिख चुके हैं, जबकि संदीप पाटिल तो बाकायदा कभी अजनबी थे में हीरो बने थे. इस फिल्म के खलनायक पूर्व भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी थे. ऑलराउंडर अजय जडेजा माचोमैन सुनील शेट्टी के साथ एक फिल्म कर चुके हैं.

एए/एजेए (वार्ता)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें