1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धोनी बने एमसीसी के सम्मानित सदस्य

१० जुलाई २०१०

164 साल पुराने मद्रास क्रिकेट क्लब ने टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाया मानद सदस्य. चेन्नई के चेपक स्टेडियम में एक खास समारोह में धोनी को मिली सदस्यता.

तस्वीर: AP

2005 में चेन्नई की इसी चेपक स्टेडियम से धोनी ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी. सदस्यता मिलने के बाद धोनी ने कहा 'मैं इस क्लब का हिस्सा बनने के बाद खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. इस ऐतिहासिक क्लब की खेल को बढ़ावा देने की एक शानदार परंपरा रही है. मुझे ये सम्मान चेपक स्टेडियम में मिल रहा ये और खुशी की बात है क्योंकि मैंने यहीं से टेस्ट करियर में अपना पहला कदम रखा था.' इस मौके पर धोनी की नई नवेली दुल्हन साक्षी रावत भी उनके साथ थीं.

इस मौके पर आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी धोनी का सम्मान किया. धोनी ने इस सम्मान को चेन्नई और तमिलनाडु के क्रिकेट फैन्स को समर्पित किया.

एमसीसी की मानद सदस्यता बहुत कम खिलाड़ियों को ही नसीब हुई है. इस सम्मान के साथ ही धोनी, सुनील गावस्कर, कपिलदेव, सचिन तेंदुलकर, लिएंडर पेस, महेश भूपति, विश्वानाथन आनंद और चेन्नई में जन्मे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान नासिर हुसैन की कतार में शामिल हों गए हैं.

धोनी शनिवार को कोलंबो के लिए रवाना होंगे. टीम के बाकी खिलाड़ी शुक्रवार शाम को ही कोलंबो पहुंच चुके हैं. टीम इंडिया को यहां श्रीलंका के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ और वनडे मैच की एक त्रिकोणीय सीरीज़ में हिस्सा लेना हैं जिसमें जिम्बाब्वे भी शामिल होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें