1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धोनी शतक से चूके, द्रविड़ दोहरे शतक से

२२ नवम्बर २०१०

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नागपुर टेस्ट में सिर्फ दो रन से शतक बनाने से चूक गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मेहमान टीम के कप्तान वेटोरी ने धोनी को 98 रन पर आउट कर दिया. द्रविड़ नहीं बना पाए दोहरा शतक.

शतक से चूके कप्तानतस्वीर: AP

नागपुर में रनों की बरसात के बीच भारत के दो बल्लेबाज अपने रिकॉर्ड से चूक गए. तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में मजबूत बढ़त मिलने के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आकर भारत के लिए तेजी से रन तो जुटाने शुरू किए लेकिन ऐन मौके पर न्यूजीलैंड के कप्तान वेटोरी से गच्चा खा गए. 98 रन बनाने के बाद धोनी ने वेटोरी की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा दिया.

नहीं बन पाया दोहरा शतकतस्वीर: AP

इससे पहले 156 गेंदों की तेज पारी में धोनी ने 12 चौके और एक छक्के की मदद से बेहतरीन 98 रन बनाए. उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ मिल कर 193 रन की साझेदारी की. राहुल द्रविड़ दूसरे छोर पर लगातार जमे रहे.

द्रविड़ ने अपनी आदत के मुताबिक धीरे धीरे रन बनाए और बड़ी आसानी से दोहरे शतक के पास पहुंच गए. लेकिन 191 रन के निजी स्कोर पर वह विलियमसन के शिकार हो गए. गुप्तिल ने उनका कैच पकड़ा. राहुल ने इस बीच 396 गेंदें खेलीं और 21 चौके लगाए.

भारतीय टीम ने इन दोनों के मदद से 550 रन का आंकड़ा पार कर लिया है और इस मैच में उसकी पकड़े बेहद मजबूत हो गई है. खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया ऐसी जगह पहुंच गई है, जहां जीत उसके सामने दिख रही है. न्यूजीलैंड ने पहले दो टेस्ट मैच तो ड्रॉ करा लिए लेकिन इस मैच में अब पहली पारी के आधार पर वह 350 से ज्यादा रन पिछड़ चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर की टीम है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें