1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धोनी साहब ने मशहूर किया मेरा नाम 'चीकू' : कोहली

ओंकार सिंह जनौटी
१६ अक्टूबर २०१७

विराट कोहली, किस गेंदबाज के सामने थोड़ा नर्वस होते हैं. और कोहली का चीकू कैसे मशहूर हुआ. खुद विराट ने इस सवालों के जवाब दिये हैं.

ICC Champions Trophy Cricket - Bangladesch vs. Indien
तस्वीर: Reuters/A. Boyers

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों को गिना जाता है. उनके क्रीज पर आते ही कई गेंदबाज नर्वस होने लगते हैं. लेकिन एक गेंदबाज ऐसा है जिससे कोहली भी बेहद सावधान रहते हैं. एक चैट शो के दौरान जब अभिनेता आमिर खान ने विराट कोहली से यह पूछा कि "क्या कोई गेंदबाज उन्हें नर्वस करता है?"

इसके जवाब में भारतीय कप्तान ने कहा, "हाल के समय में पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर. वह दुनिया के टॉप दो या तीन गेंदबाजों में हैं और जितना क्रिकेट मैंने खेला है उसमें वह अब तक सबसे कठिन गेंदबाजों में से एक हैं."

बल्लेबाजों को खौफजदा करते हैं आमिरतस्वीर: Getty Images/AFP/D. Sarkar

रन मशीन कहे जाने वाले विराट के मुताबिक, "उनके सामने आपको अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना पड़ता है, नहीं तो वो विकेट ले लेंगे. जबरदस्त. बहुत ही उम्दा गेंदबाज."

कोहली और मोहम्मद आमिर का हाल के समय तीन बार आमना सामना हुआ है. बांग्लादेश में एशिया कप के फाइनल के दौरान मोहम्मद आमिर ने भारत के शीर्ष क्रम की कमर तोड़ी थी. उस दिन कोहली वह मैच जिताने में सफल रहे. लेकिन 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमिर ने एक बार भारत के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया. आमिर ने 28 गेंदों में 16 रन देकर रोहित शर्मा, विराट कोहली और युवराज सिंह को पैवेलियन का रास्ता दिखाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

आमिर खान के साथ बातचीत में कोहली ने कुछ और दिलचस्प बातें बतायीं. सुपरस्टार बल्लेबाज ने कहा, "मैंने तो 12वीं भी नहीं की है. मैंने 11वीं पास की और उसके बाद मैं इंडिया अंडर-19 के लिए क्रिकेट खेलने लगा. आपने 12वीं तो की है, मैं तो स्कूल भी पूरा नहीं किया."

स्टंप के पीछे से धोनी ने कहा 'चीकू'तस्वीर: Reuters/A. Boyers

इस दौरान विराट ने यह भी बताया कि उनका घर का नाम "चीकू" कैसे मशहूर हुआ. हंसते हुए कोहली ने कहा, "मिस्टर एमएस धोनी ने मेरा निकनेम मशहूर किया. धोनी साहब ने एक बार स्टंप माइक्रोफोन पर चीकू कहा और बस वहीं से सबने इसे पकड़ लिया. अब तो लोग मुझे चीकू ऐसे कहते हैं जैसे वे मेरे पड़ोसी हों."

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें