1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नई जगह एमएच370 की खोज

२६ जून २०१४

मलेशिया एयरलाइंस की लापता फ्लाइट एमएच370 की खोज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने नया इलाका घोषित किया है. हिंद महासागर में ये वो जगह है, जहां आखिरी बार विमान ने सैटेलाइट से संपर्क किया था.

तस्वीर: Reuters/CNS Photo

अब दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के तट से 1,800 किलोमीटर दूर समंदर में विमान के मलबे को खोजने की कोशिश की जाएगी. यह वो जगह है जहां आठ मार्च को विमान का आखिरी बार सैटेलाइट से संपर्क हुआ था. कुआलालम्पुर से बीजिंग जा रही उस फ्लाइट में 239 लोग सवार थे.

ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री वॉरेन ट्रस ने यह जानकारी दी. जांचकर्ताओं का कहना है कि इस बात के बहुत कम सबूत मिले हैं कि विमान को जानबूझकर उल्टी दिशा में मोड़ा गया. लेकिन यह बात साफ हो रही है कि क्रैश होने से पहले विमान पर पायलटों का नियंत्रण नहीं था. विमान ऑटो पायलट पर उड़ रहा था.

इस इलाके में होगी खोजतस्वीर: atsb.gov.au

एमएच370 विमान जगत के सबसे रहस्यमय हादसों में से एक है. बीजिंग जा रहा विमान उड़ान भरने के कुछ ही घंटों बाद अचानक उल्टी दिशा में क्यों मुड़ा. विमान के पालयटों से किसी ने संपर्क क्यों नहीं किया. विमान में अचानक ऐसा क्या हुआ कि हादसे की नौबत आ गई. यह सवाल मलेशिया एयरलाइंस, बोइंग और विमान उद्योग के लिए अहम हैं.

कहां गई फ्लाइट एमएच370तस्वीर: Wang Zuozhongyou

हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विमान के ब्लैक बॉक्स खोजे जाने जरूरी हैं. नारंगी रंग के बॉक्स में विमान का फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर होता है. जैसे जैसे वक्त बीत रहा है विमान के ब्लैक बॉक्स खोजने के काम खर्चीला होता जा रहा है.

ओएसजे/एमजी (एएफपी, रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें