1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नई टीम के हाथों में यूरोपीय संघ, ये होंगी बड़ी चुनौतियां

२ दिसम्बर २०१९

महीने भर की देरी के बाद यूरोपीय संघ के नए आयोग ने जर्मनी की उर्सुला फॉन डेय लाएन के नेतृत्व में कार्यभार संभाल लिया. इस टीम को जलवायु परिवर्तन समेत कई चुनौतियों से निपटना है.

Ursula von der Leyen Amtseinführung EU-Kommissionspräsidentin
तस्वीर: Getty Images/AFP/K. Tribouillard

यूरोपीय आयोग की नई अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेय लाएन ने शपथ लेते हुए पहले से मजबूत यूरोप की अहमियत पर जोर दिया. इस मौके पर बेल्जियम के पूर्व प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने भी अगले पांच साल के लिए यूरोपीय परिषद का अध्यक्ष पद संभाला है. उन्होंने कहा, "यूरोप के लोग बहुत ज्यादा अपेक्षाएं रखते हैं और वो सही हैं". 

28 सदस्यों वाले यूरोपीय संघ की नई टीम को जलवायु परिवर्तन और ब्रेक्जिट के अलावा चीन और अमेरिका जैसी शक्तियों के साथ बढ़ते तनाव जैसी चुनौतियों से निपटना होगा. उर्सुला फॉन डेय लाएन ने कहा कि यूरोपीय केंद्रीय बैंक की नई मुखिया क्रिस्टीन लागार्द सहित सभी अधिकारियों को संघ की संधियों के अभिभावकों के रूप में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी. उन्होंने कहा, "ये ना सिर्फ यूरोप के लोगों के प्रति और हमारे संस्थापक पिताओं और माताओं के प्रति बल्कि हमारे बच्चों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है".

फॉन डेय लाएन ने कहा, "ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम एक ऐसा संघ छोड़ कर जाएं जो उस संघ से मजबूत हो जो हमें विरासत में मिला था. एक महाद्वीप, जहां अधिकारों और स्वतंत्रताओं का मेल हो और अभूतपूर्व आर्थिक अवसरों वाला एक एकल बाजार हो."

ये भी पढ़िए: यूरोप और यूरोपीय संघ में क्या फर्क है

ईसीबी की नई मुखिया लागार्द इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का नेतृत्व कर चुकी हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि संघ ने बस हाल ही में ऋण संकट से पीछा छुड़ाया है और अब उसे भविष्य की तरफ देखना है. उन्होंने उम्मीद जताई कि वे संघ को एक नए दौर में ले जाएंगी जहां मजबूती होगी और उम्मीद होगी.

यूरोपीय संसद के अध्यक्ष डेविड ससोली ने कहा कि 11 दिसंबर को एक बेहद अहम सत्र होगा जिसमें आयोग के पहले जलवायु संबंधी प्रस्तावों को स्वीकार किया जाएगा. इन प्रस्तावों को "नई ग्रीन डील" कहा गया है. 

सोमवार को वॉन डर लेयेन अपनी पहली यात्रा पर मेड्रिड जा रही हैं जहां वह जलवायु सम्मेलन में हिस्सा लेंगी. उन्होंने कहा कि यहीं से उनकी नए समझौते की योजनाओं की शुरुआत होगी. संघ के बाहर उनकी पहली यात्रा शुक्रवार को होगी जब वो इथियोपिया जाएंगी. वहां वह प्रधानमंत्री अबीय अहमद से मिलेंगी, जो इस वर्ष के नोबेल शांति विजेता हैं. वह अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष मूसा फकी से भी मिलेंगी. 

वॉन डर लेयेन के कार्यकाल की शुरुआत एक नवंबर से ही होनी थी लेकिन इसमें विलंब  हुआ क्योंकि उनके द्वारा आयोग के सदस्य के तौर पर मनोनीत किए गए एक के बाद एक तीन नामों को यूरोपीय संसद ने नामंजूर कर दिया. यह एक अभूतपूर्व घटना थी. बुधवार को उन्हें सांसदों से अनुमोदन मिला और उन्होंने बहुमत हासिल किया.

सीके/एके (डीपीए/एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

ये भी पढ़िए: कौन हैं उर्सुला फॉन डेय लाएन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें