1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नए कारनामे लेकर फिर हाज़िर हैरी पॉटर

१४ जुलाई २००९

हैरी पॉटर सीरिज़ की छठीं फ़िल्म आज रिलीज़ हो रही है. माना जा रहा है कि ये अब तक की फ़िल्मों से अलग ख़ास और अनूठी होगी. यूं हैरी पॉटर की हर फ़िल्म अपनी तकनीकी और करिश्माई वीडियोग्राफी और कहानी के लिए चर्चित रही है.

फ़िल्म का नाम है- हैरी पॉटर एंड द हाफ़ब्लड प्रिंस

हैरी पॉटर एंड द हाफ ब्लड प्रिंस नाम की इस फ़िल्म को रिलीज़ से पहले ही तारीफ़ें मिल रही हैं और समझा जाता है कि बॉक्स ऑफिस पर ये भी हिट रहेगी. फ़िल्म के डायरेक्टर डेविड येट्स का कहना है कि अभी तो आपने कुछ देखा ही नहीं. यानी फ़िल्म देखिए तो पता चलेगा कैसी हंगामाख़ेज़ फ़िल्म बनी है. फ़िल्म में हैरी के जादू के अलावा और भी मसाला है यानी रोमांस, करिश्मे दर करिश्मे और कॉमेडी.

ताज़ा फ़िल्म का एक सीनतस्वीर: Warner Bros. Ent.

ब्रिटिश लेखिका जे के रोलिंग के सात उपन्यासों पर ये फिल्म बनी है जिनकी चालीस करोड़ से ज़्यादा प्रतियां बिक चुकी हैं. हैरी फ़िल्मों की सीरिज़ के फिनाले में दो भागों में फ़िल्म बन रही हैं. हैरी पॉटर एंड द डेदली हैलोज़ का पहला भाग 2010 में रिलीज़ होगा.

हैरी पॉटर सीरिज़ के तीन प्रमुख अभिनेता हैं डेनियल रेडक्लिफ़, एमा वाटसन और रूपर्ट ग्रिंट. ताज़ा फ़िल्म को लेकर तीनों उत्साहित हैं. स्कूल में थे जब उन्होने पहली फिल्म की थी अब उनकी स्कूली पढ़ाई पूरी हो गयी है. और नई फ़िल्मों में काम करना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं.

हैरी सीरिज़ की आखिरी किताब पर भी बनेगी फ़िल्मतस्वीर: AP

हैरी पॉटर सीरिज़ की आखिरी किताब 2007 में आयी थी और लेखिता रोलिंग का कहना है कि वो तो लगभग तबाह हो गयी हैं. यानी इतना विशद विराट उपन्यास लिखते लिखते उनकी हालत ख़राब है. लेकिन इन्हीं श्रृंखलाओं ने उन्हें दुनिया के सबसे अमीर लेखकों की कतार में ला खड़ा किया है. फ़िल्मों के निर्माण में भी वो काफ़ी सक्रिय रही हैं. येट्स के मुताबिक वो अपने सुझाव देती हैं लेकिन कुछ थोपती नहीं और स्वीकार भाव से फिल्म निर्माण में शामिल रहती हैं.

हैरी पॉटर सीरिज़ की पहली दो फ़िल्में क्रिस कोलंबस ने निर्देशित की थीं, तीसरी के डायरेक्टर थे अल्फोंसे काउरोन और चौथी हैरी फिल्म बनायी माइक नीवैल ने. आखिरी की चार फ़िल्मों का निर्देशन कर रहे हैं डेविड येट्स. वो कहते हैं उन्हें तो बस इन दिनों पॉटर ही दिखाई देता है पॉटर ही सूझता है और कुछ नहीं. और अभी ये सिलसिला लगता है सात साल और चलेगा. उनका कहना है कि ये एक चुनौती वाला काम है और वो चाहते हैं कोई और उसे ले इससे बेहतर वो खुद ही इसे संभालें क्योंकि ये कहानी है ही इतनी मज़ेदार, इतनी विहंगम और इतनी जादुई कि कोई इसे कैसे छोड़ सकता है.


रिपोर्ट- रायटर्स, एस जोशी

संपादन- ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें