1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नए कोच के साथ श्रीलंका से भिड़ेगा पाकिस्तान

३० अगस्त २०११

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए कोच की तलाश के लिए एक समिति का गठन किया है. वकार यूनुस के इस्तीफे के बाद बनाई गई इस समिति में कुछ बड़े नाम हैं. विवादों में रहने वाली टीम और उसके कोच की अग्निपरीक्षा आगामी दौरे में होगी.

तस्वीर: DW

पीसीबी ने कोच चुनने के लिए पूर्व कप्तान और कोच इंतिखाब आलम की अगुवाई में समिति बनाई है. समिति में रमीज राजा, नौशाद अहमद और जहीर अब्बास भी शामिल है. कोच के पद के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेव व्हाटमोर का नाम भी सामने आ रहा है. व्हाटमोर बांग्लादेश और श्रीलंका को कोचिंग दे चुके हैं. उनकी अगुवाई में श्रीलंका ने 1996 का वर्ल्ड कप जीता. 2007 में व्हाटमोर की कोचिंग की बदौलत कमजोर मानी जाने वाली बांग्लादेश की टीम भी वर्ल्ड कप के सुपर-6 में पहुंच गई. लाहौर में पीसीबी के सीईओ सुभान अहमद ने कहा, "फिलहाल व्हाटमोर भारत की राष्ट्रीय अकादमी के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद इस पद के लिए हम उनसे संपर्क कर सकते हैं."

व्हाटमोर की तरफ से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. विदेशी कोचों का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बुरा अनुभव रहा है. 2007 में वर्ल्ड कप के दौरान टीम के तत्कालीन कोच बॉब वूल्मर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. टीम के खराब प्रदर्शन की गाज भी अक्सर वहां विदेशी कोचों पर गिरती रही है. दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड पेबस और ऑस्ट्रेलिया के जेफ लॉसन को करार खत्म होने से पहले ही हटा दिया गया.

वकार भी रहे विवादों मेंतस्वीर: DW

विदेशी कोचों के साथ होने वाले इसी व्यवहार के चलते 2010 में ग्रैग चैपल ने पाकिस्तान का कोच बनने से इनकार कर दिया. इन समीकरणों के बीच पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद का नाम भी सामने आ रहा है. वकार यूनुस के कार्यकाल के दौरान आकिब कोचिंग सहायक रह चुके हैं.

दास्तान ए दर्द:

तस्वीर: DW

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस वक्त आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा है. आतंकवाद की वजह से पाकिस्तान से वर्ल्ड कप की मेजबानी समेत कई सीरीजें छिन चुकी हैं. टीम को बाहर जाकर खेलना पड़ रहा है. 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है. पाकिस्तानी टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दौरा किया, लेकिन वहां मैचों से ज्यादा चर्चा फिक्सिंग की हो गई.

अब किसी तरह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए कोई मजबूत साथी मिला है. श्रीलंकाई बोर्ड पाकिस्तान के साथ तीन टेस्ट और चार वनडे खेलने को तैयार हो गया है. सीरीज संयुक्त अरब अमीरात में खेली जाएगी. 18 अक्टूबर को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें