1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नए खिलाड़ियों की वजह से हारे: सुरेश रैना

२९ मई २०१०

ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला वनडे हारने के बाद टीम इंडिया कप्तान सुरेश रैना ने कहा, अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे नए खिलाड़ी गड़बड़ा गए. सभी नए गेंदबाज़ों की जिम्बाब्वे के हर बल्लेबाज ने जमकर धुनाई की.

तस्वीर: AP

भारतीय टीम के कप्तान ने कहा कि बल्लेबाज़ों ने सम्माजनक स्कोर खड़ा किया, जिसे नए गेंदबाज़ बचा नहीं पाए. सीरीज़ के पहले ही मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम ने चार नए गेंदबाज़ों को मैदान पर उतारा था. चारों ने निराश किया. सुरेश रैना के मुताबिक, ''इनमें से कुछ ने इस स्तर पर पहले कभी नहीं खेला है. जो भी हो, हमें 285 रन का स्कोर बचा लेना चाहिए था.''

जिम्बाब्वे ने मैच साहसिक और रोमांचक ढंग से जीता. रोहित शर्मा की शतकीय पारी और रवींद्र जडेजा के 61 रनों की मदद से भारत ने 285 रन बनाए. वनडे और पिच के लिहाज से भारतीय टीम की जीत पक्की मानी जा रही थी. लेकिन जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजों अनुभवहीन गेंदबाज़ों का पूरा फायदा उठाया. आईपीएल में जोरदार प्रदर्शन करने वाले अशोक डिंडा के 7.2 ओवरों में 49 रन ठोके. विनय कुमार आठ ओवर में 51 रन दे गए और उमेश यादव भी छह के औसत से पिटे.

विनय समेत नए सभी नए गेंदबाज़ असरहीन रहेतस्वीर: AP

13वें ओवर में जिम्बाब्वे का पहला विकेट गिरा, तब तक स्कोर बोर्ड पर 88 रन जुड़ चुके थे. इस मौके पर साफ हो गया था कि जिम्बाब्वे भारत के जबड़े से जीत खींचने के लिए तैयार है. ब्रेडन टेलर की 81 और क्रैग इरविन ने 67 रन पारी खेली. अन्य बल्लेबाज़ों ने भी ठीक ठाक हाथ दिखाए. अक्सर मजबूत टीमों के सामने ढेर हो जाने वाली टीम जिम्बाब्वे के हर बल्लेबाज़ ने टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा या फिर ठीक प्रदर्शन किया.

बहरहाल ट्राई सीरीज में भारत का अगला मैच रविवार को श्रीलंका से है. सीरीज़ में आगे बढ़ने और चयनकर्ताओं ने नजर में बने रहने के लिए अब युवा खिलाड़ियों को बढ़िया प्रदर्शन करना ही होगा. साथ ही दबाव सलामी बल्लेबाज़ों दिनेश कार्तिक और मुरली विजय पर भी होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें