1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नए साल में हिम्मत दिखाएं लोग: मैर्केल

३१ दिसम्बर २०१२

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने नए साल के मौके पर लोगों से अपील की है कि वे बिगड़ते आर्थिक माहौल के बावजूद हिम्मत रखें. उन्होंने अर्थव्यवस्था के लिए नवीनता को अहम बताते हुए लोगों से एकजुट होने को कहा.

तस्वीर: dapd

नववर्ष के मौके पर जर्मन राजनीतिज्ञों ने यूरोपीय कर्ज संकट दूर करने के लिए प्रयास बढ़ाने पर जोर दिया है तो चांसलर मैर्केल ने नए साल की पूर्व संध्या पर अपने परंपरागत भाषण में कहा कि आर्थिक माहौल भले ही मुश्किल हो, लेकिन वह हिम्मत खोने की वजह नहीं हो सकता.

मैर्केल ने कहा कि तय किए गए सुधारों ने असर दिखाना शुरू कर दिया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्तीय बाजारों पर निगरानी के लिए अधिक प्रयास किए जाने की जरूरत है. चांसलर ने कहा, "दुनिया ने 2008 के भयानक वित्तीय संकट से पर्याप्त सबक नहीं सीखा है." चांसलर ने कहा, "फिर भी मुझे पता है कि बहुत से लोग चिंता के साथ अगले साल में जाएंगे. सचमुच अगले साल आर्थिक माहौल आसान नहीं होगा, बल्कि मुश्किल ही होगा." उन्होंने मुश्किल आर्थिक माहौल को चुनौती बताते हुए कहा, "लेकिन इसे हमारी हिम्मत खोने का कारण नहीं बनना चाहिए बल्कि इसके विपरीत इसे प्रोत्साहन होना चाहिए."

मैर्केलतस्वीर: dapd

जर्मन सरकार प्रमुख ने हर व्यक्ति की जिम्मेदारी पर जोर दिया. "शुरू में अक्सर कुछ ही लोग होते हैं, जो आगे आते हैं, पत्थर को गति में लाते हैं और परिवर्तन को संभव बनाते हैं." पिछली सरकार का नाम लिए बिना चांसलर मैर्केल ने कहा कि जिन लोगों ने पहल की थी उनकी वजह से यह संभव हुआ कि जर्मनी में 2012 में एकीकरण के बाद से निम्नतम बेरोजगारी रही और उच्चतम रोजगार रहा. उन्होंने कहा कि 2013 में भी लोगों को अपनी क्षमताओं का सबूत देना होगा. "आईये हम मिलजुलकर अगले साल को भी ऐसा वर्ष बनाएं जिसमें हम एक बार फिर अपनी बड़ी ताकतों को साबित करें. हमारी एकजुटता, नवीन विचारों की क्षमता जो हमें आर्थिक ताकत देती है. तब जर्मनी भविष्य में भी मानवीय और सफल रहेगा."

जेहोफरतस्वीर: Reuters

सरकार में शामिल सीएसयू के प्रमुख और बवेरिया प्रांत के मुख्यमंत्री हॉर्स्ट जेहोफर ने कहा कि यूरोजोन के कुछ देशों के कर्ज ने दिखाया कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जिम्मेदारी और ठोस वित्तीय ढांचे के बिना अच्छा भविष्य संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि इसीलिए हम सरकारी बजट में कोई नया कर्ज नहीं ले रहे हैं. "हम अपने बच्चों और पोते-पोतियों के लिए कोई कर्ज नहीं छोड़ना चाहते बल्कि भविष्य का मौका छोड़ना चाहते हैं."

जर्मनी के औद्योगिक प्रांत बाडेन वुर्टेमबर्ग के मुख्यमंत्री और ग्रीन पार्टी के नेता विनफ्रीड क्रेचमन ने कहा कि उन्हें पिछली सरकार से 40 अरब का कर्ज मिला है, "इसलिए लोगों को तकलीफदेह कटौतियों का सामना करना पड़ेगा." ग्रीन नेता ने आश्वासन दिया कि 2020 तक प्रांत में संतुलित बजट हासिल हो जाएगा.

क्रेचमनतस्वीर: picture-alliance/dpa

वामपंथी पार्टी डी लिंके ने आशंका व्यक्त की है कि अगले साल जर्मनी पर आर्थिक संकट का ज्यादा असर दिखेगा. पार्टी प्रमुख कात्या किपलिंग और बैर्न्ड रिक्सिंगर ने नए साल के संदेश में कहा, "कम वेतन वाले क्षेत्र के व्यापक प्रसार और लाखों लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा में कटौती के बावजूद रोजगार की गति कम हो रही है."

बर्लिन के अधिशासी मेयर क्लाउस वोवेराइट ने राजधानी के हवाई अड्डे के मेगाप्रोजेक्ट को पूरा करने में देरी और खर्च में भारी इजाफे पर अफसोस व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "नए हवाई अड्डे के निर्माण ने खुशियों के बदले ज्यादा परेशानी दी है." उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे की शुरुआत में और देरी को रोकने के लिए पूरी ताकत लगानी होगी.

एमजे/ओएसजे (डीपीए, डीएपीडी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें