1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नकली अमेरिका सेना बनाने वाला चीनी नागरिक गिरफ्तार

१३ अप्रैल २०११

सेना की वर्दी पहन कर लॉस एंजिल्स के उपनगरों में परेड और पुराने विमानवाहक युद्धपोत की सैर के बाद नौजवानों को यही लगता था कि वो अमेरिकी सेना का हिस्सा हैं. यूपेंग डेंग पकड़ में आया तो पता चला उन्हें कोई बेवकूफ बना गया है.

तस्वीर: AP

ये युवक यूपेंग डेंग के झांसे में इसलिए आए क्योंकि उन्हें बताया गया कि इस फौज में शामिल होना अमेरिकी नागरिक बनने की प्रक्रिया का हिस्सा है. डेंग पर आरोप है कि उसने अपने ही देश के 100 से ज्यादा युवकों से उनको अपनी नकली अमेरिकी फौज में शामिल करने के बदले 300 से 450 अमेरिकी डॉ़लर वसूले. वो उन्हें सेना की वर्दी पहना कर लॉस एंजिल्स के उपनगरीय इलाकों में परेड करवाता. इतना ही नहीं ट्रेनिंग असली लगे इसके लिए अमेरिकी सेना से रिटायर हो कर सैन डिएगो के म्यूजियम में तब्दील हो चुके विमानवाहक युद्धपोत की सैर भी कराई जाती.

चीनी नागरिक यूपेंग डेंग ने अपनी नकली सेना का नाम यूएस आर्मी स्पेशल फोर्स रिजर्व रखा था जिसे छोटे रूप में एमएसएफआर कहा जाता. अभियोजकों के मुताबिक अपने नाम के आगे उसने सुप्रीम कमांडर की पदवी भी लगा रखी थी. भर्ती होने वालों को ये सेवा अमेरिकी नागरिकता हासिल करने की प्रक्रिया बताई जाती और उनसे ऊंची रैंक देने के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती. वो उन्हें फर्जी दस्तावेज और पहचान पत्र भी देता था.

डेंग लॉस एंजिल्स के उपनगर एल मोन्टे का निवासी है. उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. उस पर ढोंग करने, नकली सरकारी दस्तावेज बनाने और सरकारी मुहर की नकल बनाने के आरोप लगाए गए हैं. अगर वह दोषी पाया गया तो उसे आठ साल की सजा हो सकती है. बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

जिला अटॉर्नी दफ्तर के प्रवक्ता जेन रोबिसॉन ने इस सवाल का जवाब देने से मना कर दिया कि उसे कैसे गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि सारी जानकारी और दस्तावेज प्राथमिक सुनवाई के दौरान सामने रखे जाएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें