1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नक्सलियों के खिलाफ सेना का इस्तेमाल नहीं चाहती सरकार

१९ जुलाई २०१०

भारत के गृह मंत्री चिदंबरम ने कहा है कि सरकार नक्सलियों के खिलाफ सेना का इस्तेमाल नहीं करना चाहती क्योंकि इससे आम लोगों की जानों का भी नुकसान हो सकता है.

तस्वीर: AP

शनिवार रात एक जन सभा में उन्होंने कहा कि सरकार सेना के इस्तेमाल के पक्ष बिल्कुल नहीं थी क्योंकि तब वायुसेना को भी ऑपरेशन में शमिल करना पड़ता. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित सातों राज्यों में अर्द्धसैनिक बल ही नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेंगे.

भारतीय गृह मंत्री इस बात को लेकर भी फिक्रमंद थे कि कहीं नक्सली हिंसा तमिलनाडु तक न फैल जाए क्योंकि यहां भी कुछ लोग भड़काऊ भाषण दे रहे थे. उन्होंने कहा, “अगर भाषणा या लेखन में हिंसा है, तो एक्शन में भी हिंसा जरूर होगी. इसकी इजाजत किसी सूरत में नहीं दी जा सकती. हम हिंसा को तमिलनाडु का रुख कभी नहीं करने देंगे.”

इस बात को लेकर लगातार बहस हो रही है कि नक्सलियों के खिलाफ सेना का इस्तेमाल कर उन्हें कुचल दिया जाए. लेकिन जो लोग इसके खिलाफ हैं उनका कहना है कि इससे सबसे ज्यादा नुकसान आम आदमी को ही पहुंचेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें