1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नडाल आगे, सानिया हारीं

३१ अगस्त २०११

टाइटलधारी रफाएल नडाल को यूएस ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी जबकि भारत की सानिया मिर्जा अपना मैच कड़े संघर्ष के बाद हार गईं और एकल प्रतियोगिता से बाहर हो गईं.

रफाएल नडालतस्वीर: AP

विश्व वरीयता क्रम में दूसरे स्थान वाले नडाल को कजाखस्तान के आंद्रेई गोलुबयेव को 6-3, 7-6(7-1) और 7-5 से हराने में तीन घंटे लगे. असुरक्षित सा महसूस कर रहे नडाल गोलुबयेव के खिलाफ बहुत जल्द रक्षात्मक मुद्रा में आ गए. गोलुबयेव विश्व वरीयता में 98वें स्थान पर हैं और 2010 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद उन्होंने किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में कोई मैच नहीं जीता है. उन्होंने जोरदार शॉट्स खेले और नडाल को मुश्किल में डाल दिया लेकिन दूसरे सेट में सात सात सेट बॉल का इस्तेमाल नहीं कर पाए और अंततः दूसरा सेट हार गए.

इसी तरह वे तीसरे सेट में दो ब्रेक की बढ़त का इस्तेमाल करने में विफल रहे. जोश पर अनुभव की जीत हुई. जीत के बाद नडाल ने कहा, "मैं बहुत भाग्यशाली रहा. अगर मुझे टाइटल बचाना है तो मुझे सबकुछ बेहतर करना होगा."

सेरेना की आसान जीत

स्पेनी खिलाड़ी नडाल के विपरीत अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने अपना पहला राउंड आसानी से जीत लिया. उन्होंने सर्बिया की बोयाना जोवानोव्स्की को सिर्फ 56 मिनट में 6-1, 6-1 से सीधे सेटों में हरा दिया. दो साल पहले यूएस ओपन से लाइन रेफरी को गाली देने के बाद बाहर निकलने के बाद पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं सेरेना ने इस बात में कोई संदेह नहीं रहने दिया कि वह टाइटल की प्रबल दावेदार हैं. दूसरे राउंड में उनका मुकाबला नीदरलैंड्स की मिषाएला क्राइचेक से होगा.

सानिया मिर्जातस्वीर: picture alliance/ZUMA Press

स्पेन की 32वीं वरीयता वाली मारिया खोजे मार्टिनेज सांचेज को  6-3 और 6-4 से हराकर जर्मनी की मोना बार्थेल दूसरे राउंड में पहुंचीं. 21 वर्षीया बार्थेल विश्व वरीयता में 92वें नंबर पर हैं और टूर्नामेंट के दूसरे चक्र में पहुंचने वाली पांचवीं जर्मन खिलाड़ी हैं.

सानिया की संघर्षपूर्ण हार

फ्रेंच ओपन जीतकर तहलका मचा देने वाली चीनी खिलाड़ी ली ना रुमानिया की सिमोना हालेप से हार गईं जबकि भारत की सानिया मिर्जा एक रोमांचक मैच में अपनी भूतपूर्व पार्टनर शहर पीर से हार गईं. खचाखच भरे स्टेडियम में 23वीं वरीयता वाली इस्राएल की शहर ने सानिया को दो घंटे के संघर्ष के बाद 6-7(5), 6-3 और 6-1 से हरा दिया. छह मुलाकातों में सानिया के ऊपर शहर की यह दूसरी जीत थी.

दूसरे भारतीय खिलाड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति तथा रोहन बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी पार्टनर आयसाम उल हक कुरैशी दूसरे राउंड में चले गए हैं. पुरुषों के डबल में चौथी वरीयता वाले पेस और भूपति ने यूक्रेन के अलेंकजांड्र डोल्गोपोलोव और स्पेन के अलबर्ट रामोस की जोड़ी को 7-6 और 6-4 से हराया. पिछले साल फाइनल में पहुंचने वाली बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी ने अमेरिका के रॉबी जिनेप्री और राइन विलियम्स की जोड़ी को 6-1, 2-6 और 6-2 से हराया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें