1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नडाल और फेटल के मुकाबले में सचिन

३ दिसम्बर २०१०

भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एक मुकाबले में टेनिस स्टार रफाएल नडाल और फॉर्मूला वन चैंपियन सेबास्टियान फेटल जैसी खेल की दुनिया की बड़ी हस्तियों को टक्कर दे रहे हैं.

यह मुकाबला है 2011 के लॉरेयस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड का. सचिन तेंदुलकर इस अवॉर्ड के लिए दौड़ में हैं. उनके साथ श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम भी मुकाबले में है. इस अवॉर्ड के लिए डिएगो फोरलान, आंद्रेस इनिएस्ता और लियोनेल मेस्सी जैसे फुटबॉल सितारे भी कतार में खड़े हैं.

तस्वीर: AP

इस साल सचिन तेंदुलकर ने शानदार प्रदर्शन किया है. वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी साल यह कारनामा किया. अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर टेस्ट में सचिन ने 14,000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए. यह सचिन का 171वां टेस्ट मैच था जिसमें उन्होंने 49वां शतक भी लगाया.

मुरलीधरन के लिए भी यह साल बेहद खास रहा. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने का अद्भुत मुकाम पार किया. ऐसा उन्होंने जुलाई में अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन कर दिखाया. उनकी उपलब्धि का अंदाजा इस बात से होता है कि टेस्ट क्रिकेट में विकेटों के मामले में दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न हैं जो मुरलीधरन से 92 विकेट पीछे हैं. वॉर्न भी रिटायर हो चुके हैं. यानी मौजूदा खिलाड़ियों में तो कोई मुरली के आसपास भी नहीं है.

तस्वीर: AP

दुनियाभर की खेल हस्तियों में से किसी एक को लॉरेयस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का खिताब मिलेगा. ये अवॉर्ड पूरे साल की उपलब्धियों के आधार पर दिए जाते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनका बड़ा नाम है.

जनवरी में इस साल के छह नामांकित लोगों के नामों का एलान किया जाएगा. इन खिलाड़ियों का फैसला एक पैनल करेगा. इन छह लोगों में से किसी एक को ही खिताब मिलेगा. इसका चुनाव 46 लोगों की एक समिति करेगी. इस समिति में दुनियाभर के मशहूर खिलाड़ी शामिल हैं जो अपने अपने खेलों में दिग्गज रहे हैं.

खिताब का एलान एक सम्मान समारोह के दौरान आबु धाबी में 7 फरवरी को होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें