1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नडाल को अपनी जीत का भरोसा नहीं

३१ मई २०११

रफाएल नडाल फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में आरामदायक जीत के साथ पहुंचे. उन्होंने इवान युबिचिच को सीधे सेटों में हराया. लेकिन बाद में कहा कि इस फॉर्म के साथ उन्हें ट्रॉफी जीतने का भरोसा नहीं है.

Spain's Rafael Nadal reacts during a press conference at the Madrid Open Tennis Tournament in Madrid, Saturday May 9, 2009. (AP Photo/Daniel Ochoa de Olza)
रफाएल नडालतस्वीर: AP

नडाल ने युबिचिच को 7-5, 6-3, 6-3 से हराया जिससे उन्हें कुछ आत्मविश्वास मिला. रोलां गैरों पर पिछले छह में से पांच टूर्नामेंट जीतने वाले नडाल ने इस जीत के बाद कहा कि उन्हें टूर्नामेंट जीतने का भरोसा नहीं है.

नडाल ने कहा, "मैं उतना अच्छा नहीं खेल रहा हूं कि टूर्नामेंट जीत सकूं. सच का सामना करना पड़ता है. कल के बाद पता चलेगा कि मैं उस स्तर पर खेल पाता हूं या नहीं. मैंने यहां पांच टूर्नामेंट जीते हैं. छठी बार जीतने की मजबूरी तो नहीं है लेकिन मैं कोशिश जरूर करूंगा."

क्रोएशियाई खिलाड़ी को हराने के लिए नडाल को ढाई घंटे से भी कम का वक्त लगा. यह नडाल की सीधे सेटों की तीसरी लगातार जीत है. बस पहले दौर में उनका मैच पांच सेट का हुआ था. मैच के बाद नडाल ने कहा, "नतीजा मेरे लिए शानदार रहा. क्वार्टर फाइनल में पहुंचना अच्छा है लेकिन मैं अब भी थोड़ा चिंतित हूं."

नोवाक जोकोविचतस्वीर: AP

जोकोविच सेमीफाइनल में

नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें बिना खेले ही आखिरी चार में पहुंचने का मौका मिल गया क्योंकि उनके प्रतिद्वन्द्वी फाबियो फोगनीनी चोट की वजह से बाहर हो गए. टांग में लगी चोट के बाद उनके डॉक्टर ने उन्हें न खेलने को कहा.

लेकिन इसका जोकोविच को एक नुकसान तो हुआ है. वह 41 मैच लगातार जीत चुके हैं और उन्हें अब 42वीं लगातार जीत के लिए एक ज्यादा मजबूत खिलाड़ी से भिड़ना होगा. अगर वह अपना अगला मैच जीत जाते हैं तो 42 लगातार जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. अब तक यह रिकॉर्ड जॉन मैकनरो के नाम पर दर्ज है जो उन्होंने 1984 में बनाया था.

एंडी मर्रे अब भी अपनी चोट से संघर्ष कर रहे हैं. सोमवार के मैच में उन्होंने हताशा में दो रैकेट तोड़ डाले. हालांकि कम रोशनी की वजह से मैच रुकने से पहले उन्होंने 2-2 से सेटों की बरारबी कर ली. सर्ब खिलाड़ी विक्टर त्रोएचकी के खिलाफ अब वह 4-6, 4-6, 6-3, 6-2 से बराबरी पर हैं.

महिलाओं में चौथी सीड प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका चौथी बार ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने रूस की एकातेरिना माकारोवा को 6-2, 6-3 से हराकर आखिरी आठ में जगह बनाई. छठी सीड ली ना ने चेक खिलाड़ी पेत्रा किवतोवा को हराकर पहली बार चीन को फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह दिलाई. मारिया शारापोवा ने आग्निस्त्का रडवांस्का को हराया जबकि जर्मनी की आंद्रेआ पेटकोविच ने मारिया किरिलेंको को 6-2, 2-6, 6-4 से हराया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें