1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नया पिच बनाने से नाराज हैं वार्न

१० मई २०११

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बचे हुए आईपीएल मैचों के लिए नया पिच बनाने का निर्देश दिया गया है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न इससे बेहद नाराज हैं और इसे घटिया फैसला बताया है.

तस्वीर: UNI

चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 63 रन की भारी हार के बाद वार्न ने कहा, "चार साल में हमें कभी भी नया विकेट तैयार करने के लिए नहीं कहा गया है. नया पिच तैयार करने की बात बेकार है."

यह पूछे जाने पर कि क्या नया पिच तैयार होने से घरेलू पिच का फायदा कम होगा, उन्होंने कहा, "मुझे नहीं मालूम कि निर्देश कहां से आया है. लेकिन इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है. किसी भी टीम को लिए घरेलू माहौल का फायदा उठाने का हक है."

वार्न ने कहा, "पहले के मैचों का विकेट शानदार रहा है. अगर आपने पहले यहां के विकेट देखे हैं तो आपको लगा होगा कि आज का विकेट अलग है. यह हमारे लिए आश्चर्य और सदमे की तरह है कि हमें नया पिच तैयार करने के लिए कहा गया है."

हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा मुंबई इंडियंस की ओर था, जिसकी टीम इस ग्राउंड पर आठ विकेट पर सिर्फ 94 रन बना पाई थी. इसके बाद टीम ने औपचारिक तौर पर शिकायत की थी. मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने भी खुल कर पिच की आलोचना की थी. इसके बाद आईपीएल के पिच इंस्ट्रक्टर वेंकट सुंदरम जयपुर पहुंचे और उसके बाद ही नया पिच तैयार करने का निर्देश दिया गया है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें