1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नया साल और 13 का चक्कर

७ जनवरी २०१३

होटलों में 13 नंबर के कमरे अकसर नहीं होते, हॉस्टल या घर लेते समय लोग 13 नंबर लेने से झिझकते हैं, 13 तारीख को शुक्रवार हो तो और भी अशुभ माना जाता है. साल 2013 को लेकर भी लोगों के मन में कई आशंकाएं हैं.

तस्वीर: Getty Images

भारत में असम की रहने वाली कल्पना (काल्पनिक नाम) की हाल ही में शादी तय हुई है, उनके घर वाले जल्दी शादी चाहते हैं लेकिन कल्पना 2013 में शादी करने से हिचकिचा रही हैं. संख्या 13 को लेकर इस तरह के अंधविश्वास रखने वाली वह अकेली नहीं हैं. लखनऊ में पीएचडी की पढ़ाई कर रही तरन खानम 2013 में काम पूरा कर थीसिस जमा करने वाली हैं. उनको डर है कि 2013 में उनके काम में अड़चनें आने से पीएचडी पूरी होने में देर न हो जाए.

कहां से आया अंधविश्वास

एक परिकथा के अनुसार एक राजा ने अपनी बेटी के जन्म पर सभी परियों को भोज के लिए बुलाया. लेकिन आयोजन में 12 परियों के बाद 13वीं और स्वभाव से खड़ूस मानी जाने वाली परी को नहीं बुलाया. कहा जाता है कि तब से संख्या 13 पर उस परी का श्राप है. रोजमर्रा के जीवन में लोगों के जीवन पर इस तरह की कहानियों का कई बार बड़ा असर दिखाई देता है. संख्या 13 को लेकर चली आ रही मिथ्याएं भी इसी बात का उदाहरण है.

जर्मनी के मनोवैज्ञानिक पेटर ग्रॉस मानते हैं, "आम तौर पर जिस तरह की भावना हमें सुरक्षा का एहसास करवाती है हम उसी के साथ हो लेते हैं." किसी का भगवान में या परियों में विश्वास होना या न होना भी इसीलिए होता है. वह आगे कहते हैं इससे आपको एहसास होता है कि कोई ऐसी शक्ति है जिसकी मदद से आप अपने आपको सुरक्षित रख सकते हैं.

ग्रॉस मानते हैं अंधविश्वास कई बार शिक्षा की कमी से होता है. इंसान जितना ज्यादा पढ़ा लिखा होता है वह तर्क के आधार पर चीजों को तय करता है. अकसर कम पढ़े लिखे लोगों के बीच इस तरह के अंधविश्वास को ज्यादा फलते फूलते पाया जाता है. वह यह भी मानते हैं कि अकसर हम वह करने लगते हैं जो हमारे इर्द गिर्द ज्यादातर लोग कर रहे होते हैं.

तस्वीर: Getty Images

क्या कहता है गणित

जर्मनी में आखन विश्विद्यालय में भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर हाइनरिष हेमे को संख्याओं और तारीखों में गणित लगाना अच्छा लगता है. वह कहते हैं अगर 20 में से 13 घटा दें तो 7 बनेगा जिसे ज्यादातर लोग शुभ संख्या मानते हैं. जबकि 20 में 13 जोड़ देने पर 33 बनता है. माना जाता है कि इसी आयु में ईसा मसीह की मृत्यु हुई. हेमे ध्यान दिलाते हैं कि 1987 के बाद 2013 पहला ऐसा साल होगा जिसमें सभी संख्याएं एक दूसरे से अलग हैं.

हेमे कहते हैं, "मुझे साल 2013 को लेकर कोई चिंता नहीं है. हालांकि इस साल दो शुक्रवार 13 तारीख को पड़ेंगे लेकिन इसमें अंधविश्वास की क्या बात है? यह तो साधारण गणित है." उनके अनुसार 2013 की सभी संख्याओं को अगर जोड़ा जाए तो उनका योग छह बनता है जो कि एक अच्छी संख्या मानी जाती है.

तस्वीर: Getty Images

चीन मानता है 13 को शुभ

दुनिया भर में 2013 को लेकर तमाम आशंकाओं के बीच चीन ऐसा देश है जहां लोगों को यह चिंता नहीं सता रही. हालांकि संख्याओं को लेकर चीन में बड़ी अवधारणाएं हैं लेकिन वहां 13 को अशुभ संख्या नहीं माना जाता. बल्कि वहां तो 2013 की किसी 13 तारीख को शादी करना अच्छा दिन है क्योंकि इसमें दो बार 13 आता है.

यूरोप में अकसर लोग 13 तारीख को पड़ने वाले शुक्रवार को अशुभ मानते हैं जबकि ग्रीस में शुक्रवार के बजाय मंगलवार को बुरा दिन माना जाता है. फ्रांस में लोगों का मानना है कि खाने की मेज पर 13 कुर्सियां होना अच्छा नहीं है. माना जाता है कि टैरो कार्ड के जरिए भविष्य में झांकने की कला का जन्म फ्रांस में हुआ था. टैरो कार्ड के अनुसार 13वें कार्ड का मतलब होता है मृत्यु का आसपास होना.

रिपोर्टः समरा फातिमा (डीपीए)

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें