दुनिया के सबसे खतरनाक कैदियों के लिए सबसे खतरनाक जेल माना जाता है ग्वांतानामो को. जितने विवादित इसके कैदी हैं, उतने ही विवाद में यह कैदखाना भी रहता है.
विज्ञापन
दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान भी दुनिया की सबसे विवादित जेल को बंद नहीं करा सका. ग्वांतानामो बंद करने के वादे के साथ पिछला चुनाव लड़ने वाले बराक ओबामा नया चुनाव लड़ने जा रहे हैं और क्यूबा की जेल उन्हें मुंह चिढ़ा रही है.