1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नस्लवादी बयान देने पर फंसे जॉन टेरी

२१ दिसम्बर २०११

इंग्लैंड के फुटबॉल कप्तान जॉन टेरी के खिलाफ नस्लवाद के आरोप लगे हैं. उन्होंने एक मैच के दौरान अफ्रीकी मूल के एक खिलाड़ी को कुछ आपत्तिजनक बातें कहीं.

जॉन टेरी (बाएं) पर लगे आरोपतस्वीर: AP

23 अक्तूबर को चेल्सी क्लब में खेल रहे बचाव फुटबॉलर जॉन टेरी की क्वीन्स रेंजर्स के फुटबॉलर एंटन फर्डिनैंड के साथ बहस हुई जिसके बाद उन पर नस्लवादी बातें कहने का आरोप लगा है. ब्रिटेन की सरकार के अभियोजन पक्ष का कहना है कि अब चेल्सी टीम के लिए खेल रहे टेरी पर आपराधिक मामला दर्ज करने लायक काफी सबूत हैं. लंदन के लिए अभियोजन पक्ष के प्रमुख वकील ऐलिसन सौंडर्स ने कहा कि पुलिस को टेरी को नस्लवादी टिप्पणी देने के अपराध पर गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

सौंडर्स के मुताबिक यह फैसला ब्रिटिश क्राउन प्रॉसिक्यूटर्स यानी अभियोजन पक्ष के वकीलों के कोड के आधार पर लिया गया है. टेरी ने क्वीन्स पार्क रेंजर्स और चेल्सी के बीच मैच के दौरान यह हरकत की थी. वकीलों ने सबूतों को जांच लिया है और उनका मानना है कि इन सबूतों को आधार बनाकर टेरी पर आपराधिक मामला दर्ज किया जा सकता है. अगले साल 1 फरवरी को टेरी पश्चिम लंदन के मैजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश होंगे. सौंडर्स ने कहा, "टेरी को कोर्ट से बुलावा भेजा गया है और उस पर कानूनी कार्रवाई होगी. यह बहुत जरूरी है कि ऐसी कोई भी बात बाहर न निकले जिससे इस कार्रवाई पर बुरा असर पड़े."

टेरी के पक्ष में चेल्सी की टीमतस्वीर: picture-alliance/dpa

वहीं, 31 वर्षीय जॉन टेरी ने उन पर लगाए आरोपों को खारिज किया है कि उन्होंने फर्डिनैंड के खिलाफ नस्ली बातें कही थीं. फर्डिनैंड अफ्रीकी मूल के हैं. पिछले हफ्ते पुलिस ने एक सार्वजनिक शिकायत के आधार पर मामले की जांच की और सबूतों को अभियोजन पक्ष के वकीलों के सामने 1 दिसंबर को पेश किया. फर्डिनैंड ने फुटबॉल एसोसियेशन को अपने तर्क सौंपे हैं और कहा है कि इस मुद्दे को लेकर वह बहुत भावुक हैं. टेरी पर 2,500 पाउंड तक का जुर्माना हो सकता है, जो वैसे तो उनके स्तर के खिलाड़ी के लिए खास बात नहीं है, लेकिन उनकी छवि को इससे हानि पहुंच सकती है.

उधर, चेल्सी की टीम पूरी तरह अपने कप्तान का पक्ष ले रही है. क्लब ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, "जॉन ने साफ कर दिया है कि यह आरोप गलत हैं और वह अपने आप को बेकसूर साबित करने के लिए कुछ भी करेंगे. चेल्सी हमेशा जॉन के साथ रही है और हमेशा रहेगी. क्लब को हर तरह के भेदभाव से आपत्ति है." इससे एक ही दिन पहले लिवरपूल के स्ट्राइकर लूइस सुआरेज को आठ मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया और उन पर 40,000 पाउंड का जुर्माना लगाया गया क्योंकि उन्होंने मैंचेस्टर यूनाइटेड के किलाड़ी पैट्रिस एवरा को नस्ली गालियां दी थी.

रिपोर्टः एपी, रॉयटर्स

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें