1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नहीं टाल सका भारत पारी की शिकस्त

२० दिसम्बर २०१०

भारत सेंचुरियन टेस्ट में पारी की हार को नहीं टाल पाया. दक्षिण अफ्रीका ने मैच एक पारी और 25 रन से जीत लिया. हालांकि सचिन तेंदुलकर आखिर तक आउट नहीं हुए.

तस्वीर: AP

सोमवार सुबह मैच के आखिरी दिन जब भारत ने खेलना शुरू किया तब बल्लेबाजों के सामने पारी की हार टालने की ही चुनौती थी. भारत ने आठ विकेट पर 454 रन से आगे खेलना शुरू किया. क्रीज पर सचिन तेंदुलकर का साथ श्रीशांत दे रहे थे. भारत को 30 रन बनाने थे.

लेकिन स्कोर में कुल दो रन ही जुड़े थे कि श्रीशांत तेंदुलकर का साथ छोड़ गए. चौथे दिन शाम को काफी देर तक डटे रहे श्रीशांत ने सुबह दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए. 29 गेंद लंबी अपनी पारी में उन्होंने 3 रन बनाए. श्रीशांत को मोर्केल की गेंद पर डिविलियर्स ने कैच आउट किया.

आखिरी विकेट के रूप में सचिन का साथ देने के लिए जयदेव उनादकट ही बचे थे. उनके साथ मिलकर सचिन ने दो ओवर संघर्ष किया. इस बीच तीन रन और बने. लेकिन डेल स्टेन के सामने पड़ते ही उनादकट की पारी के तार कट गए. उन्होंने एक रन बनाया.

उनादकट की विकेट गिरते ही भारत की दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी तक ले जाने की तमन्ना भी खाक में मिल गई. सचिन 111 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 1-0 की लीड मिल गई है. दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें