1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्रंप-किम वार्ता रद्द

२४ मई २०१८

सिंगापुर में होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग उन की निर्धारित मुलाकात अब नहीं होगी. ट्रंप ने किम के साथ मुलाकात पर इनकार कर दिया है.

USA - Trump droht mit Veto im Haushaltsstreit
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Loeb

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ किसी भी मुलाकात से इनकार कर दिया है. 12 जून को सिंगापुर में होने वाली इस मुलाकात पर उत्तर कोरिया के रुख के बाद से ही संशय व्यक्त किया जा रहा था. पिछले कार्यक्रम के मुताबिक दोनों नेताओं को परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर बात करनी थी. उत्तर कोरिया की ओर से परमाणु टेस्ट साइट को नष्ट करने की खबरे आने के बाद ट्रंप ने इस फैसले की घोषणा की.

व्हाइट हाउस की ओर से जारी पत्र में ट्रंप ने इस मुलाकात से इनकार के पीछे उत्तर कोरिया के खराब रुख को दोष दिया है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि किम इस मुलाकात को दोबारा करने के लिए उन्हें कॉल करने या लिखने से न हिचकें.  

हाल में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री किम क्ये ग्वान ने कहा था कि यदि अमेरिका उत्तर कोरिया पर लीबिया स्टाइल वाला परमाणु निरस्त्रीकरण दबाव बनाता है, तो उसे वार्ता पर फिर से विचार करना होगा. एक बयान में उन्होंने कहा, "अगर अमेरिका हमें हाशिए पर ला कर हमें परमाणु निरस्त्रीकरण पर मजबूर करने की कोशिश करता है, तो इस तरह की बातचीत में हमारी कोई रुचि नहीं है. फिर हमें मजबूरन उत्तर कोरिया और अमेरिका के शिखर सम्मलेन पर पुनर्विचार करना होगा."

एए/आईबी (रॉयटर्स, डीपीए)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें