नहीं रहा दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति
१९ अगस्त २००८
हबीब मियां के पेंशन कार्ड के मुताबिक उनका जन्म 1878 में हुआ था. हालांकि उनका कहना था कि उनकी उम्र इससे भी कहीं ज्यादा है. उनके इसी दावे को मानते हुए उन्हें 2005 के भारतीय लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी जगह दी गई है.
वे संभवतः दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग व्यक्ति थे, हालांकि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उनके पेंशन कार्ड पर दी गई आधिकारिक जन्मतिथि के मद्देनज़र उन्हें मान्यता नहीं दी गई थी. हबीब मियां 1938 में जयपुर शाही परिवार के बैंड से रिटायर हुए. उनके 65 वर्षीय पोते छुट्टन मियां ने बताया कि इस बार जयपुर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद हबीब मियां ने अपना जन्मदिन न मनाने का फ़ैसला किया. हबीब मियां को पचास साल पहले ही दिखना बंद हो गया था. उनके चार बेटों और पत्नी की कई साल ही मौत हो गई है. वे अपने पीछे 140 पोतों और परपोतों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.