1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक शब्द की मौत

५ जून २०१३

हिन्दी को छोटे छोटे शब्दों के इस्तेमाल के लिए जाना जाता है, लेकिन जर्मन में एक शब्द के लिए 60 से भी अधिक अक्षरों का इस्तेमाल हो सकता है. इस हफ्ते सबसे बड़ा शब्द का अंत हो गया. लेकिन ऐसे किसी शब्द की मौत कैसे होती है?

तस्वीर: Fotolia/N-Media-Images

यूरोपीय संघ के एक कानून में हुए बदलाव ने जर्मन भाषा के सबसे लम्बे शब्द का अस्तित्व खत्म कर दिया है. 63 अक्षरों वाला यह शब्द है रिंडफ्लाइशएटिकेटियरुंग्सउइबरवाखुंग्सआउफगाबेनउइबरट्रागुंग्सगेजेत्स (Rindfleischetikettierungsüberwachungsaufgabenübertragungsgesetz). दरअसल जर्मन भाषा में समास का इस्तेमाल कर कई शब्दों को एक दूसरे से जोड़ा जा सकता है, और व्याकरण में जोड़ने की परंपरा भी है. यह शब्द सात शब्दों को जोड़ कर बनाया गया है.

इसे उस कानून के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है जो गोमांस पर होने वाले एक टेस्ट से जुड़ा है. संक्षिप्त रूप से इस कानून को 1999 से RkReUeAUeG कहा जाता रहा है. लेकिन हाल ही में जर्मनी की एक अदालत ने कहा कि यूरोपीय संघ के नए मानदंडों के अनुसार इस तरह के टेस्ट की अब कोई जरूरत ही नहीं बची है, इसलिए अब इस कानून की कोई जरूरत नहीं है.

इस कानून के खारिज होने और शब्द के नहीं रहने के बाद अब जर्मनी में भाषा विशेषज्ञ नए सबसे लम्बे शब्द पर चर्चा कर रहे हैं. 50 अक्षरों का एक शब्द है Donaudampfschifffahrtsgesellschaftskapitänswitwe. यह छह शब्दों से मिल कर बना है और इसका मतलब है डैन्यूब स्टीम बोट कंपनी के कैप्टन की विधवा.

इसके बाद जिस शब्द पर चर्चा चल रही है वह है 36 अक्षरों वाला Kraftfahrzeug-Haftpflichtversicherung, जिसका मतलब है कार की जिम्मेदारी बीमा या थर्ड पार्टी इंस्योरेंस. इस शब्द को जर्मन भाषा के शब्दकोष डूडन में पहले से ही जगह मिली हुई है. यही वजह है कि इसे ज्यादा मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

जर्मन में भले ही बड़े शब्दों की दीवानगी अधिक दिखती हो, लेकिन अन्य भाषाएं भी इसमें पीछे नहीं हैं. अंग्रेजी की ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में मौजूद सबसे लम्बा शब्द है pneumonoultramicroscopicsilicovolcanoconiosis, जो कि फेफड़े की एक बीमारी का नाम है.

आईबी/एमजे (एएफपी/डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें