1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाइट राइडर्स की हार मेरी ज़िम्मेदारी- शाह रुख

१४ अप्रैल २०१०

आईपीएल थ्री में कोलकाता नाइट राइडर्स की हार से शाह रुख ख़ान बहुत दुखी हैं. इसका ज़िम्मेदार वे ख़ुद को ठहरा रहे हैं. शाह रुख़ का कहना है कि वे और फ़ैन्स भी इस ख़राब प्रदर्शन से बुरा महसूस कर रहे हैं.

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बाद आईपीएल थ्री के सेमीफ़ाइनल में जगह नहीं बना पाई है. शाह रुख ख़ान ने इस मैच के बाद कहा कि इस ख़राब प्रदर्शन के लिए वे ज़िम्मेदार हैं.

शाह रुख़ ने हार के बाद ट्विटर पर अपने पेज पर लिखा है, "अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की मैं पूरी तरह से ज़िम्मेदारी लेता हूं. लोग कोलकाता नाइट राइडर्स को इतना प्यार करते हैं लेकिन इस स्नेह, प्यार को मैं लौटा नहीं पाता."

हार के बाद शाह रुख का कहना था, "मैं दुखी नहीं हूं बल्कि कोलकाता के लिए बुरा महसूस कर रहा हूं. इतना अच्छा शहर और स्पॉन्सरर. अब और कोई वादा नहीं."

अब कोई वादा नहींतस्वीर: UNI

शाह रुख ने लिखा है कि इस उदासी से बाहर निकलने का वो कोई रास्ता ज़रूर ढूंढेंगे. "जो मैं जानता हूं उस तरीके से मैं हताशा से जूझने के लिए, निपटने के लिए अब कोशिश कर रहा हूं. आप अपना तरीका ख़ुद ढूंढें. सभी से बिना शर्त माफ़ी."

बॉलिवुड के किंग ने कहा, "हमने पिछले साल से अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले साल तो हम बिलकुल ही आख़िरी में थे लेकिन फिर भी इस बार ज़रूरत जितना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा."

शाह रुख़ ने लिखा, "केकेआर को सपोर्ट करने वालों, हम अब आईपीएल को गुडबाय कह सकते हैं. पिछले साल अच्छा होना काफ़ी नहीं है. मैं दुखी हूं. भविष्य के लिए कोई वादा नहीं कर सकता मैंने इसका अधिकार खो दिया है."

लेकिन फिर भी शाह रुख ने कहा कि वे टीम के हर सदस्य को अच्छे प्रदर्शन के लिए धन्यवाद देंगे. "मैं सभी को धन्यवाद दूंगा चूंकि प्रदर्शन अच्छा नहीं था. सभी खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं लेकिन कभी कभी सबसे अच्छे खिलाड़ी काफ़ी नहीं होते."

पिछले साल की तुलना में आईपीएल थ्री में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन अच्छा रहा. 2009 में केकेआर आख़िरी नंबर पर रही थी इसकी तुलना में इस साल काफ़ी बेहतर हाल हैं. टीम अब तक 12 मैचों में पांच में जीती है जबकि सात में उसे हार का सामना करना पडा. केकेआर के फ़िलहाल दस अंक है और वह आठ टीमों में से सातवें स्थान पर है. अभी दो मैच और कोलकाता नाइट राइडर्स को खेलना हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादन: महेश झा

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें