1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'नाको चने चबाने के लिए तैयार रहें सचिन तेंदुलकर'

१७ जुलाई २०११

इंग्लैंड टीम के कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस वैसे तो सचिन तेंदुलकर के बड़े फैन हैं लेकिन फिलहाल उन्होंने मास्टर ब्लास्टर को चेतावनी दी है कि वह इंग्लैंड में कड़ी चुनौती के लिए तैयार रहें.

Mumbai Indians Sachin Tendulkar bats during the Indian Premier League (IPL) cricket match against Pune Warriors in Mumbai, India, Wednesday, May 4, 2011.(AP Photo/Rajanish Kakade)
तस्वीर: AP

सचिन इंग्लैंड में शतकों का शतक पूरा करने की कोशिश करेंगे. स्ट्रॉस ने कहा है कि वह तेंदुलकर के लिए पारी आसान नहीं होने देंगे. 21 जुलाई को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर मैच के साथ भारत और इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत होनी है. सीरीज की शुरुआत में सचिन पर सबकी नजरें हैं क्योंकि लॉर्ड्स का टेस्ट मैच क्रिकेट का 2,000 वां मैच होगा, और भारत इंग्लैंड के बीच होने वाला 100वां.

तस्वीर: AP

स्ट्रॉस ने कहा, "साफ ही है कि जो खेल उन्होंने (तेंदुलकर) ने दिखाया है और उन्होंने जो पाया है, उसके लिए उनकी तारीफ करनी ही होगी. लेकिन मैदान के बीच हम अपना पूरा दम लगा देंगे कि उन्हें सस्ते में आउट कर दें. मुझे पता है कि हमारे गेंदबाज इसे एक चुनौती के तौर पर लेंगे और इसे पूरा करेंगे." तेंदुलकर अब तक कभी भी लॉर्ड्स पर 37 से ज्यादा रन नहीं बना सके हैं.

तस्वीर: AP

स्ट्रॉस ने कहा कि टीम का निश्चय है कि वह सचिन के लिए खेलना मुश्किल कर दें. और इसके लिए वह अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे. "मुझे छींटाकशी पसंद नहीं है लेकिन मैं कहूंगा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि उनके सभी बल्लेबाजों की नाक में दम कर सकें. और वह कोई अपवाद नहीं हैं. खेल के दौरान दबाव को झेलने का उनका रिकॉर्ड अच्छा है लेकिन अगर वह पांच फीसदी भी खेल से बाहर चले जाते हैं तो हमें इस मौके का फायदा उठाना होगा. उनके दिमाग में घुसना बहुत मुश्किल है. वह बहुत शांति से खेलते हैं. लेकिन मैं जानता हूं कि वह लॉर्ड्स पर सौ बनाने के बारे में विचार कर रहे होंगे."

स्ट्रॉस मानते हैं कि सचिन के लिए क्रिकेट के मक्का में 100वां शतक बनाना परीकथा जैसा होगा. "उनके लिए वहां 100 पूरा करना शानदार होगा, परीकथा जैसा लेकिन मैं इस तरह की परीकथाओं का फैन नहीं हूं. मेरी कोशिश है अपनी परीकथा बनाने की. मेरी कई सालों के दौरान उनसे कुछ बातें हुई हैं. वह क्रिकेट के बहुत बढ़िया दूत हैं, बहुत विनम्र, सादगी से भरे हुए हैं. खेल पर बात करना उन्हें बहुत पसंद है. वह अब भी खेल के प्रेम में हैं और यही उन्हें आगे ले जाता है."

फिलहाल टीम इंडिया इंग्लैंड की लोकल टीम समरसेट के साथ खेल में हांफ रही है. समरसेट ने 3 विकेट के नुकसान पर 425 रन पर पहली पारी घोषित की है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें