1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'नागिन' पंहुची नागराज मंदिर

१८ अक्टूबर २०१०

फिल्म को सफल बनाने के लिए कलाकार पार्टीबाजी से लेकर पूजापाठ तक सब करते हैं. इस बार मल्लिका शेरावत अपनी फिल्म की कामयाबी के लिए भगवान की शरण में हैं. वह जा पंहुची नागराज मंदिर.

तस्वीर: AP

मजे की बात यह है कि मल्लिका ने अगले सप्ताह रिलीज होने जा रही फिल्म हिस्स में नागिन का किरदार निभाया है और इसकी कामयाबी के लिए वह नाग देव के केरल में स्थित सबसे बड़े मंदिर श्री नागराज मंदिर का रुख किया है. सोमवार को मल्लिका मुंबई से अलापूझा पंहुची जहां यह प्राचीन मंदिर मौजूद है.

मंदिर में नागदेव की विधिवत पूजा अर्चना कर उन्होंने फिल्म की कामयाबी की दुआ की. कई भाषाओं में बनी हिस्स 22 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस धार्मिक यात्रा पर मल्लिका के साथ फिल्म के निर्माता गोविंद मेनन भी मौजूद थे.

मेनन ने बताया कि स्प्लिट इमेज पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को बनाने में 30 करोड़ रुपए की लागत आई है. इसे हिंदी के अलावा मलयालम में भी बनाया गया है. फिल्म के मलयाली संस्करण को केरल में 29 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा.

फिल्म की हीरोइन मल्लिका ने इसमें अपने फिल्मी करियर में पहली बार नागिन का रोल निभाया है. इसे चुनौती भरा रोल बताते हुए उन्होंने फिल्म के सफल रहने और दर्शकों को काफी पसंद आने का भरोसा जताया.

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें