1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाटो ने लीबियाई सेना के 25 टैंक उड़ाए

१० अप्रैल २०११

नाटो की सेना ने रविवार को लीबिया की सरकारी सेना के 25 टैंकों को ध्वस्त कर दिया है. नाटो के बयान में ये बात कही गई है. इससे पहले लीबियाई सरकार ने विद्रोहियों के दो हेलिकॉप्टर मार गिराए थे. हमले में 15 लोगों की मौत.

तस्वीर: AP

अजदाबिया के पास विद्रोहियों और गद्दाफी की फौज के बीच जबर्दस्त झड़प हुई है. अजदाबिया पर गद्दाफी की सेना ने भारी गोलीबारी की है. इसके बाज नाटो ने गद्दाफी की सेना पर हवाई हमले किए हैं. नाटो की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 11 टैंकों को तब शिकार बनाया गया जब वो अजदाबिया की तरफ बढ़ रहे थे. गद्दाफी की फौज ने अजदाबिया पर रविवार को भारी बमबारी की है. इसके अलावा 14 टैंकों को मिसराता के पास नाटो की सेना ने निशाना बनाया. मिसराता एक मात्रा बड़ा शहर है जिस पर विद्रोहियों का कब्जा है.

तस्वीर: dapd

नाटो की सेना ने लीबियाई फौज के खिलाफ अजदाबिया में जबर्दस्त फायरिंग की है. नाटो के हमले के बाद विद्रोहियों ने 15 लोगों के शव देखने की बात कही है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक संवाददाता ने एक गाड़ी के पास छह जले हुए शव देखे हैं.

नाटो के लीबिया ऑपरेशन का नेतृत्व संभाल रहे कनाडाई लेफ्टिनेंट जनरल चार्ल्स बाउचार्ड ने बयान जारी कर कहा है, "खासतौर से अजदाबिया और मिसराता की स्थिति बेहद खराब है. लीबियाई जनता को गद्दाफी सेना की क्रूर गोलीबारी झेलनी पड़ रही है."

इससे पहले गद्दाफी की सेना ने ब्रेगा में विद्रोहियों के दो हेलिकॉप्टर मार गिराए. गद्दाफी सरकार का दावा है कि इन हेलिकॉप्टरों ने नो फ्लाई जोन का उल्लंघन किया. गद्दाफी सराकर ने नाटो पर विद्रोहियों का पक्ष लेने के भी आरोप लगाए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें