1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाटो बम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते: गद्दाफी

१४ मई २०११

लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी के हमले में घायल होने की अटकलों के बीच उनका ऑडियो संदेश सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि नाटो बम हमले उन तक नहीं पहुंच सकते. अमेरिका ने लीबियाई विद्रोहियों की परिषद को मान्यता नहीं दी.

तस्वीर: picture alliance/dpa

लीबिया के सरकारी टीवी पर मुअम्मर गद्दाफी का एक ऑडियो संदेश प्रसारित किया गया जिसमें उन्होंने कहा, "मैं कायरों को बताना चाहता हूं कि मैं ऐसी जगह रहता हूं जहां तक वे नहीं पहुंच सकते. मैं लाखों लोगों के दिलों में रहता हूं." शुक्रवार देर रात राजधानी त्रिपोली में छह बड़े धमाके सुने गए और शनिवार तड़के भी जेट विमानों ने उड़ान भरी है. त्रिपोली के पूर्वी हिस्से से धुआं उठता नजर आ रहा है. गद्दाफी की सरकार पर दबाव बढ़ाते हुए हर रात नाटो सेना ने हमले किए हैं.

शुक्रवार को कर्नल गद्दाफी के भविष्य पर अटकलें तेज हो गईं जब इटली के विदेश मंत्री फ्रांको फ्रैटिनी ने कहा कि गद्दाफी शायद त्रिपोली के बाहर हैं और घायल हो गए हैं. फ्रैटिनी के मुताबिक गद्दाफी बच कर भागने की कोशिश कर रहे हैं और ये बात विश्वसनीय हैं क्योंकि ये उन्हें रोमन कैथलिक बिशप ने बताया है. लेकिन बात में बिशप गियोवानी मार्टिनेली ने फ्रैटिनी के साथ ऐसी किसी भी बातचीत से इनकार किया है.

तस्वीर: AP

"जो कुछ भी विदेश मंत्री ने कहा है वह सच नहीं है क्योंकि मैंने कभी नहीं कहा कि लीबियाई नेता घायल हैं. मैंने सिर्फ इतना कहा कि अपने बेटे की मौत के बाद उन्हें धक्का लगा है. मैंने यह नहीं कहा कि वह घायल हैं या त्रिपोली के बाहर हैं."

लीबिया के सरकारी प्रवक्ता मूसा इब्राहीम ने त्रिपोली में पत्रकारों को बताया कि गद्दाफी स्वस्थ हैं और पूरे जोश, जज्बे के साथ हैं. इब्राहीम के मुताबिक गद्दाफी त्रिपोली में ही हैं. गद्दाफी का जो ऑडियो मैसेज जारी हुआ है उसे सुन कर लगता है कि गद्दाफी के घर पर नाटो हमले के बाद उसे रिकॉर्ड किया गया है.

तस्वीर: picture alliance/dpa

वॉशिंगटन में लीबियाई विद्रोहियों के दूसरे नंबर के नेता महमूद जिब्रील ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात की है. अमेरिका ने विद्रोहियों की राष्ट्रीय अंतरिम परिषद को वैध और विश्वसनीय बताया है लेकिन पूर्ण कूटनीतिक मान्यता अभी अमेरिका ने देने से इनकार कर दिया है. अमेरिकी अधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि क्या इस बैठक में बराक ओबामा उपस्थित थे या नहीं.

लीबिया में लोगों ने कर्नल गद्दाफी के शासन के खिलाफ आवाज उठाई है जिसे गद्दाफी के वफादार सैनिकों ने दबाने की कोशिश की है. लीबिया में सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के बीच लड़ाई तेज है. जिनिवा में संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी के मुताबिक लीबिया छोड़ कर भागने की कोशिश कर रहे 1,200 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें