1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नानी ने दिया नाती को जन्म

२८ फ़रवरी २०११

लंदन में एक 57 वर्षीय महिला ने अपने ही नाती को जन्म दिया है. इस तरह से पामेला ब्रिटेन की सबसे ज्यादा उम्र वाली महिला बन गई हैं, जिन्होंने किसी और के बच्चे को जन्म दिया हो.

तस्वीर: AP

पामेला बटलर नाम की इस महिला ने अपनी बेटी निकोला के बच्चे को अपनी कोख दी. बटलर ने कहा कि उन्हें अपनी उम्र के कारण चिंता तो थी, लेकिन इसने उन्हें अपनी बेटी की मदद करने से नहीं रोका. उन्होंने कहा, "यह मेरी ओर से मेरी बेटी को सबसे अच्छा तोहफा होगा. उसे मां बनता देख मैं बहुत खुश हूं."

निकोला गर्भधारण नहीं कर सकती थीं. बेटी को निराश देख मां से रहा नहीं गया. पामेला बटलर ने आईवीएफ तकनीक की मदद ली. तीन बार निराश होने के बाद आखिरकार चौथी बार उनकी कोशिश कामयाब हुई. निकोला के पति मैथिउ पेगट बताते हैं, "हमें लगा था कि पहली बार में तकनीक काम कर जाएगी, पर जब ऐसा नहीं हुआ तो हमें समझ ही नहीं आया कि ऐसा क्यों हो रहा है. हम बहुत निराश हो गए थे, खास तौर से निकोला की मां, क्योंकि वो हमारी मदद करने के लिए बेताब थी."

आमतौर पर इस तरह के मामलों में देखा जाता है कि गर्भ धारण करने वाली औरत भावात्मक रूप से बच्चे से जुड़ जाती हैं और फिर बच्चे को असली मां को दे देना उसके लिए मुश्किल हो जाता है, लेकिन पामेला बटलर ने कहा कि उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ, "मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि वो मेरा बच्चा है, मैं जानती थी कि मैं बस निकोला के लिए उसे संभाल रही हूं."

यह सुनिश्चित करने के लिए कि पामेला गर्भधारण के लिए स्वस्थ हैं, उनके कई तरह के टेस्ट हुए. एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने बताया, "वो भले ही 57 वर्ष की हों पर मुझे हमेशा उन पर पूरा भरोसा था. वो जानती थीं कि वो इस काम के लिए सबसे ठीक इंसान हैं." पामेला और उनकी बेटी ने पहली बार 2006 में आईवीएफ तकनीत का सहारा लिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें