1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाम के शेर, काम के दब्बू

१० अक्टूबर २०१२

जर्मन फुटबॉल टीम के कोच योआखिम लोएव के नाम का मतलब भले ही शेर होता हो लेकिन शक्तिशाली फुटबॉल लीग बायर्न म्यूनिख के कोच का दावा है कि वह दब कर काम करते हैं. जर्मन टीम ने लोएव के साथ कोई टूर्नामेंट नहीं जीता है.

तस्वीर: Reuters

फुटबॉल की दुनिया में जर्मनी की टीम को हमेशा सबसे मजबूत टीमों में गिना जाता है लेकिन दसियों साल से वह कोई बड़ी प्रतियोगिता नहीं जीत पाया है. युवा लोएव जब राष्ट्रीय टीम के कोच बने, तो उनसे बहुत उम्मीद थी. उनकी कोचिंग में टीम ने पहली ही बार यूरो कप के फाइनल में भी जगह बना ली. लेकिन इसके बाद से उसका प्रदर्शन रुतबे के मुताबिक नहीं रहा है.

अगले वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग मैच में जर्मनी को शुक्रवार को आयरलैंड से भिड़ना है और उससे ठीक पहले जर्मन फुटबॉल लीग की सबसे मजबूत टीम के अध्यक्ष उली होएनस उनसे भिड़ गए हैं. होएनस का कहना है, "उन्हें लड़कों पर और दबाव डालने की जरूरत है और हर वक्त सिर्फ अच्छे मूड में बने रहने से काम नहीं चलता."

खेल की चिंता करो

इस साल हुए यूरो कप के दौरान जर्मनी की टीम ने फॉर्मूला वन के रिकॉर्ड चैंपियन मिषाएल शूमाकर से मुलाकात की. होएनस का कहना है, "इस बात की ज्यादा चिंता थी कि खिलाड़ियों को किस फॉर्मूला वन रेस में ले जाया जाए, ताकि उनका मूड अच्छा रहे." होएनस कहते हैं कि खिलाड़ियों को ज्यादा तवज्जो अपने खेल पर देना चाहिए.

हालांकि लोएव ने शायद इन बातों पर ध्यान नहीं दिया है. वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग के लगातार दो मैच जीत चुकी जर्मन टीम के बारे में उन्होंने कहा, "हम इस तरह से मैच खेलेंगे कि छह अंकों के साथ सर्दियों की छुट्टी पर जाएं." मैच शुक्रवार को डबलिन में खेला जाएगा.

बास्टियान के प्रदर्शन से खुश नहींतस्वीर: picture-alliance/dpa

कप्तान की नाराजगी

जर्मन टीम के कप्तान फिलिप लाम घायल हैं और उनकी जगह मिडफील्डर बास्टियान श्वान्शटाइगर कप्तानी करेंगे. रिपोर्टें थीं कि श्वान्शटाइगर टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं. श्वान्शटाइगर ने अपना आखिरी मैच यूरो कप के सेमीफाइनल में खेला था, जहां उसे इटली के हाथों हार झेलनी पड़ी.

श्वान्शटाइगर आयरलैंड में खेले जाने वाले मैच को मुश्किल बताते हैं, "मैं आयरलैंड में होने वाले मैच का इंतजार कर रहा हूं. वहां का माहौल बड़ा खास होता है. मैं उस महान शाम का इंतजार कर रहा हूं." श्वान्शटाइगर ने हाल में कहा था कि यूरो कप के दौरान बेंच पर बैठे सभी जर्मन खिलाड़ियों ने एक गोल का जश्न उस तरह नहीं मनाया, जैसा बायर्न म्यूनिख के खिलाड़ी मनाते हैं. लेकिन अब उनका कहना है कि उनका मतलब यह नहीं था कि टीम भावना की कमी है, "मेरी एक राय थी, जो मैंने कही. मैं कोई दब्बू नहीं हूं, जो अपनी भावनाओं को साझा न करूं."

आयरलैंड और स्वीडन

आयरलैंड से भिड़ने के चार दिन बाद जर्मन टीम को वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग में स्वीडन से खेलना है. वह मैच जर्मन राजधानी बर्लिन में खेला जाएगा. जर्मनी ने एलान किया है कि अगर उनकी टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करती है, तो हर खिलाड़ी को दो लाख यूरो तक (करीब सवा करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. हर मैच के लिए उन्हें 20000 यूरो दिया जाएगा. 2010 में भी उन्हें इतनी ही राशि दी गई थी.

एजेए/एएम (डीपीए, रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें