1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाम जिस्म है पर इसमें नग्नता नहीं हैः महेश भट्ट

२ दिसम्बर २०११

बिपाशा बसु की अंगड़ाइयों ने जिस्म के दर्शकों को बेचैन कर दिया था. अब जिस्म 2 आ रही है और इसमें मुख्य भूमिका एक पोर्न स्टार निभाएगी सोचिए इसमें क्या होगा. जो कुछ भी हो नग्नता नहीं होगी क्योंकि महेश भट्ट कह रहे हैं.

तस्वीर: DW

पॉर्न स्टार सनी लियोनी को इस फिल्म में भूमिका निभाने के लिए राजी करने के लिए महेश भट्ट बिग बॉस के मकान तक गए. पूजा भट्ट की इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए सनी लियोनी ने हां कर दी है. महेश भट्ट ने कहा, "हमारी पहली मुलाकात सफल रही. अब पूजा और सनी के एजेंट के बीच आगे की बातचीत होगी. मुझे उम्मीद है कि सब ठीक होगा और जल्दी ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी."

तस्वीर: Eros International

सनी लियोनी के बारे में महेश भट्ट ने कहा, "मुझे लगता है कि उनमें जिस्म2 की मुख्य भूमिका निभाने की काबिलियत है. हालांकि वह मुझे नहीं जानती और मुझे नहीं लगता कि वह बॉलीवुड की फिल्में देखती होंगी पर उन्हें बॉलीवुड में कदम रखने का इंतजार है." हिंदी फिल्मों के दिग्गज निर्देशकों में से एक महेश भट्ट ने इस बात से इनकार किया है कि सनी लियोनी की पॉर्न स्टार वाली छवि की वजह से उन्हें इस फिल्म में काम करने की पेशकश की गई है. महेश भट्ट का कहना है, "जिस्म2 में सनी सिर्फ अपनी सेक्सुलिटी की वजह से नहीं हैं. हम सब जानते हैं कि फिल्म के लिए और भी बहुत कुछ की जरूरत होती है. उन्हें दर्शकों को अपने अभिनय से लुभाना होगा. लोग अभी भी बहुत रूढ़िवादी हैं जाहिर है कि सनी को बॉलीवुड में पांव जमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी."

महेश भट्ट का यह भी कहना है कि जिस्म2 नग्नता के बारे में नहीं है, हां इसके नाम से कुछ लोगों के मन में ऐसी छवि बनती है तो ये और बात है. ओन्टारियो के एक पंजाबी परिवार में जन्मीं सनी लियोनी अमरिका के कई रियलिटी शो में भी आ चुकी हैं और एडल्ट श्रेणी की कई फिल्मों में काम किया है. फिलहाल वो भारत के रियलिटी शो बिग बॉस के घर में हैं.

जिस्म2 2003 में आई फिल्म जिस्म का सीक्वल है. फिल्म के गाने काफी हिट हुए थे लेकिन ऐसा मानने वाले भी कम नहीं कि बंगाली बाला बिपाशा ने फिल्म के शीर्षक के साथ पूरा न्याय किया. फिल्म में नायक की भूमिका जॉन अब्राहम ने निभाई जो तब बिपाशा के प्रेमी भी थे. नई फिल्म के हीरो का नाम अभी तय नहीं किया गया है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट अपने फिल्मी करियर की शुरूआत इसी फिल्म से करेंगे. हालांकि इमरान हाशमी का नाम भी चर्चा में है.

रिपोर्टः पीटीआई/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें